नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता अरविन्द केजरीवाल ने बिहार के सीएम नितीश कुमार से नाराजगी की खबर को मिडिया के सामने ख़ारिज किया है. और केजरीवाल ने कहा है, की वह पूरी तरह नितीश कुमार के साथ है और जनता से नितीश कुमार को चुनने की अपील भी करते है. मिडिया में खबर गरमाई हुई थी की अरविन्द केजरीवाल के कार्यक्रम में बुलाये जाने पर भी नितीश नहीं आये थे जिसकारण अरविन्द केजरीवाल नाराज हो गए थे. साथ ही इस कार्यक्रम में नितीश कुमार ने चिट्ठी भी भेजी थी.
जिसे सबके सामने पड़ा गया था. वही केजरीवाल ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए मिडिया की सारी अटकलों को ख़ारिज कर दिया जिसके अनुसार वे नाराज बताये जा रहे थे. अरविन्द केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा की मिडिया मेरे बयां को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है. और मैं नीतीश से नाराज नहीं हूँ और आगामी चुनाव में मैं पूरी तरह नितीश का समर्थन करता हूँ.