अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 356 नए मामले दर्ज, 3 लोगों ने गंवाई जान
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 356 नए मामले दर्ज, 3 लोगों ने गंवाई जान
Share:

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 356 नये केस सामने आने के बाद संक्रमण के कुल केस 22,462 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वायरस से तीन और मरीजों की मौत होने के बाद मरनेवालों की संख्या 88 हो गई है.

पूर्वोत्तर राज्य में अब 2,397 लोग संक्रमण की चपेट में हैं, जबकि 19,977 लोग बीमारी से रिकवर हुए हैं. कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 58 नये केस दर्ज किए गए हैं. इसके बाद नामसाई और अंजॉ में 50-50 केस सामने आए. अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल मिलाकर 5,11,863 सैम्पल्स की जांच की गई है जिनमें से 4,888 सैम्पल्स की टेस्टिंग मंगलवार को हुई. इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अब तक 3,10,761 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटे में नए मामलों की संख्‍या में मामूली इजाफा हुआ, किन्तु मरने वालों की संख्‍या एक दिन में सबसे ज्यादा रही. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 4529 लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 2.67 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं. देश में कोरोना अब तक 2.83 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका है. हालांकि बीते 24 घंटों में 3,89,851 लोग ठीक भी हुए हैं.

'कोरोना वैक्सीन लगवाई तो 'नपुंसक' हो जाएंगे...', महाराष्ट्र के गांव में टीका लेने से डर रहे लोग

एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने मांग में सुधार पर टाटा मोटर्स के दृष्टिकोण स्थिर करने के लिए किया अपग्रेड

तमिलनाडु: 20 मई से शुरू होगा 18+ आयुवर्ग का टीकाकरण, वैक्सीन खरीदी के लिए 46 करोड़ आवंटित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -