नई दिल्ली : संसद में जारी खीचतान के चलते वस्तु एवं सेवा कर (GST) के अटकने की आशंका जताई जा रही है, जिस पर वित्त मंत्री अरण जेटली ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राजनीतिक कारणों से इस कर सुधार में अड़ंगा डाल रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि GST को अप्रैल, 2016 से देशभर में लागू करने के लिए संविधान संशोधन विधेयेक पारित हो जाएगा लेकिन कुछ ‘विघ्नकारियों’ की वजह से पूरे देश को इसकी कीमत चुकानी होगी.
जेटली ने कहा कि '' यदि कोई दल उस चीज का विरोध करता है जिसे उसने खुद संसद में पेश किया था तो साफ है कि यह विरोध विधेयक के गुण दोष के आधार पर नहीं बल्कि राजनीतिक कारणों से है. उन्होंने कहा कि ''कुछ अड़चन डालने वाले इसमें देर करा सकते हैं, जिसकी लागत देश को भुगतनी होगी.’’ गौरतलब है कि जेटली ने कल अपने फेसबुक पोस्ट में कांग्रेस पर इस रवैये के लिए निशाना साधा था.