जापानी निवेशकों को भारत में निवेश करने का न्योता
जापानी निवेशकों को भारत में निवेश करने का न्योता
Share:

नई दिल्ली : जापान यात्रा पर गए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहाँ जापानी निवेशकों को भारत में निवेश करने के लिए न्योता दिया है. इसके साथ ही जेटली ने ढांचागत एवं बाजारोन्मुखी सुधारों का वादा भी किया. साथ ही यह भी सुनने में आया है कि आर्थिक वृद्धि दर को मौजूदा 7.6 फीसदी से भी अधिक करने को लेकर उन्होंने बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ने पर भी जोर दिया है.

जानकारी मिली है कि जेटली ने कर ढांचे में सुधार किए जाने का वादा किया है. कहा जा रहा है कि इससे ढांचे को सरल, विश्वसनीय और टिकाऊ बनाने में मदद मिलेगी. बता दे कि जेटली यहाँ निक्कई इंक द्वारा आयोजित सम्मेलन 'द फ्यूचर आफ एशिया' को संबोधित कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि सभी को सम्बोधित करते हुए जेटली ने भारत की अर्थव्यस्था के बारे में बात की. उन्होंने यहाँ यह भी कहा कि वैश्विक नरमी के बावजूद भी बीते दो साल में भारत सबसे तेज बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बनकर सामने आया है. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत के द्वारा लगातार दो साल खराब मानसून के साथ ही भारतीय निजी क्षेत्र की कुछ दिक्कतों के बावजूद भी बेहतर प्रदर्शन किया गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -