पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. जैवलिन थ्रो मुकाबले में सबको पीछे छोड़ते हुए नदीम ने एक नया रिकॉर्ड भी सेट कर दिया है. जैवलिन थ्रो मुकाबले के फाइनल में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका, तत्पश्चात, एक नया रिकॉर्ड बन गया. इतनी दूरी पर भाला फेंकने वाले अरशद पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पाकिस्तान के कई स्टार्स इस समय उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं.
अरशद नदीम की जीत पर जहां पूरा पाकिस्तान खुशी से फूला नहीं समा रहा है, वहीं अभिनेता एवं गायक अली जफर ने एक बड़ी घोषणा कर दी है. अली जफर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए अरशद को 10 लाख पाकिस्तानी रुपये यानी 3 लाख भारतीय रुपये इनाम के तौर पर देने की बात कही है. अपने पोस्ट में अली जफर ने लिखा, ”अरशद नदीम ने 92.97 से रिकॉर्ड तोड़ा तथा पाकिस्तान के लिए स्वर्ण पदक जीता. मैं अली फाउंडेशन के माध्यम से उन्हें 10 लाख रुपए के इनाम से सम्मानित करूंगा. आइए अपने हीरोज को वो सेलिब्रेशन दिखाएं, जिसके वो हकदार हैं.
@ArshadOlympian1 breaks record with 92.97 and wins gold for Pakistan!
— Ali Zafar (@AliZafarsays) August 8, 2024
I shall be honouring him with a one million reward through @AliZFoundation.
Let's show our heroes the celebration they deserve. I urge @GovtofPakistan @CMShehbaz to welcome him like a hero and establish a… pic.twitter.com/qFpInZqu9i
अली ज़फर ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं पाकिस्तान सरकार और सीएम शहबाज से अनुरोध करता हूँ कि अरशद नदीम का स्वागत हीरो की तरह किया जाए। इसके साथ ही उनके नाम पर एक स्पोर्ट्स अकादमी भी स्थापित की जाए। अगर हमारे एथलीटों को वह समर्थन मिले जिसके वे हकदार हैं, तो हम एक साल में 10 स्वर्ण पदक जीत सकते हैं।" अली ज़फर ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि अरशद नदीम स्वर्ण पदक जीतेंगे। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने लोगों से अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की। अली ज़फर को शुरुआत से ही विश्वास था कि अरशद नदीम पाकिस्तान के लिए गोल्ड जीतेंगे। इस समय अरशद नदीम की जीत की चर्चा हर ओर हो रही है। वहीं भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने इस खेल में सिल्वर मेडल जीतकर लगातार दूसरी बार भारत को गर्व महसूस करवाया है।
कैसे देश के टॉप कॉमेडियन बने जाकिर? खुद शेयर किया किस्सा
राजेश खन्ना से शादी करके पछताई डिंपल कपाड़िया, खुद किया खुलासा
फ्लोरल ड्रेस में नजर आई प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण, फैंस संग ली सेल्फी