कोई ऐसे वैसे घर में नहीं बल्कि आलीशान विला में रहते है अरशद

कोई ऐसे वैसे घर में नहीं बल्कि आलीशान विला में रहते है अरशद
Share:

अपना घर हर किसी को बहुत पसंद होता है, फिर चाहे वह छोटा सा मकान हो या हजारों स्क्वायर फीट में फैला लग्जरी विला ही क्यों न हो. बाहर से आने के उपरांत सुकून अपने घर में ही देखने के लिए मिलता है. यही कारण है कि लोग अपनी जमापूंजी से घरों को खूबसूरती से सजाने में लग जाते है. सेलिब्रिटीज के घरों के बारें में बात की जाए तो यहां आपको एक से बढ़कर एक लग्जरी चीजें देखने के लिए मिलने लगी है. हाल ही में जब अरशद वारसी ने अपने गोवा स्थित पुर्तगाली स्टाइल वाले घर का विजिट कराया तो अंदर का नजारा बहुत ही ज्यादा  आलीशान था. चलिए देखते हैं.

1996 में आई मूवी तेरे मेरे सपने के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अरशद वारसी के गोवा वाले घर की तस्वीरें इन दिनों जमकर वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अरशद और उनकी पत्नी मारिया ने अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए अपने सारे प्रयास कर डाले है और यकीन मानिए उनकी मेहनत रंग लेकर आ चुकी है. इस घर में ऊंची-ऊंची छतें, पुरानी खिड़कियां और एक शांत जेन रूम है. एशियन पेंट्स के यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए इस घर को पूरी तरह से पुर्तगाली स्टाइल में भी सजा डाला है.

इतनी खूबसूरती से सजा है अरशद का घर: खबरों का कहना है कि अरशद के घर की दीवारें शानदार और खूबसूरत पेंटिंग्स भी लगी हुई थी. ये पेंटिंग्स कहीं से खरीदी हुई नहीं हैं, बल्कि अरशद वारसी ने खुद के हाथों से बनाई है. इससे साफ़ साफ़ दिखाई देता है कि अरशद एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ मंझे हुए चित्रकार भी हैं. अरशद वारसी के घर में एक खूबसूरत सा डाइनिंग एरिया भी देखने के लिए मिला, जिसकी दीवारें हरे-भरे पत्तों और घर से सजाई गई हैं. कुर्सियां भी हरे रंग की हैं, जो कि बहुत ही खूबसूरत हैं.

अरशद और मारिया ने यह घर वर्ष 2021 में खरीदा था, जिसमें एक बड़ा सा लॉन है. इस लॉन में खूब सारे पेड़-पौधे भी लगे हुए है. इतना ही नहीं इसके साथ साथ  उनका बेडरूम ब्लू रूम स्टाइल में है और गैलरी सनशाइन वॉक सी दिखाई देती है. इस घर के हर कोने में पति-पत्नी ने अपनी सारी यादें संजोकर रखी हैं.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -