मालदा से पकड़ा गया जाली नोटों का सरगना
मालदा से पकड़ा गया जाली नोटों का सरगना
Share:

कोलकाता : 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट बंद होने के तीसरे दिन ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से जाली नोटों के एक सरगना को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी ताहिर शेख (40) को बांग्लादेश सीमा से सटे मालदा के वैष्णवनगर से गिरफ्तार किया गया.

इस सम्बन्ध में आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ताहिर के संबंध सीधे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई व अन्य एजेंसियों से थे. वह उनकी शह पर वह लंबे समय से जाली नोटों को भारत में खपाकर भारतीय अर्थव्यवस्था को अस्थिर कर रहा था. ताहिर अपना जाली नोटों का कारोबार पाकिस्तान से बांग्लादेश के रास्ते चला रहा था.

ताहिर को पकड़ने के लिए केंद्रीय एजेंसियां काफी समय से उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी. 500 व 1000 रुपये के नोट बंद होने के महज तीन दिन बाद ही उसे बांग्लादेश सीमा के पास से पकड़ लिया गया, जबकि जाली नोटों के कारोबार में लिप्त ताहिर का एक और प्रमुख सहयोगी भागने में कामयाब रहा. ताहिर की गिरफ्तारी एनआईए की बड़ी सफलता है. अब एनआइए ताहिर को कोलकाता स्थित अपने क्षेत्रीय मुख्यालय लाकर उससे सघन पूछताछ कर रही है.

बाजार में चल रहे 2 हजार के नकली नोट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -