सामना में बोली शिवसेना- 'अर्णब गोस्वामी के मुद्दे पर तांडव क्यों नहीं मचाती BJP'
सामना में बोली शिवसेना- 'अर्णब गोस्वामी के मुद्दे पर तांडव क्यों नहीं मचाती BJP'
Share:

मुंबई: इन दिनों वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहा है। इस वेब सीरीज को लगातार बंद करने के लिए मांग की जा रही है। अब तक कई बीजेपी नेताओं ने इस पर अपनी-अपनी राय व्यक्त की है। वैसे वेब सीरीज के बैन की मांग के बाद वेब सीरीज निर्माता निर्देशक द्वारा माफी भी मांगी जा चुकी है। अब इसी पर आज शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है। सामना में लिखा गया है कि, 'वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं पर कुछ आपत्तिजनक बातें हैं तो ये गलत है, लेकिन बीजेपी ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर जिस तरह से ‘तांडव’ मचा रही है वह अर्णब गोस्वामी के मुद्दे पर ‘तांडव’ क्यों नहीं मचाती। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामले पर क्यों बात नहीं करती।'

सामना में शिवसेना ने एक बड़ा सवाल किया है और लिखा है कि, 'पुलवामा में 40 जवानों की हत्या राजनीतिक षड्यंत्र था। लोकसभा चुनाव जीतने के लिए इस तरह के सवाल उठे थे और अब अर्णब गोस्वामी के चैट ने इस बात को बल दिया है।' इसके अलावा सामना में लिखा गया है, 'हिंदू देवी-देवताओं के संदर्भ में किसी भी प्रकार का अपमानजनक संवाद शिवसेना ने कभी भी बर्दाश्त नहीं किया है। बीजपी ने जो ‘तांडव’ शुरू किया है, उसमें प्रामाणिकता का अंश कितना है, उस पर संदेह है ही। क्योंकि जो बीजेपी ‘तांडव’ के विरोध में खड़ी है, वही बीजेपी भारत माता का अपमान करने वाले अर्णब गोस्वामी के संबंध में मुंह में उंगली दबाकर चुप क्यों बैठी है? पुलवामा में हमारे सैनिकों की हत्या यह देशांतर्गत राजनैतिक षड्यंत्र था। लोकसभा चुनाव जीतने के लिए इन 40 जवानों का खून बहाया गया, ऐसे आरोप उस समय भी लगे थे। अब अर्णब गोस्वामी की जो व्हॉट्सऐप चैट बाहर आई है, वह उन आरोपों को बल देने वाली ही है। ऐसा कहने के कारण हैं। ये सब देखकर स्वयं भगवान श्रीराम भी अपना माथा पीट रहे होंगे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इस पर ‘तांडव’ तो छोड़िए, भांगड़ा भी नहीं किया। राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित अनेक गोपनीय बातें गोस्वामी ने सार्वजनिक कर दीं, इस पर भाजपा ‘तांडव’ क्यों नहीं करती?'

इसी के साथ सामना में यह भी लिखा है- 'श्रीमान मोदी भगवान विष्णु के 13वें अवतार हैं, ऐसा भाजपा के प्रवक्ता द्वारा कहा जाना, यह ‘तांडव’ की तरह ही हिंदुत्व का अपमान है। यदि ‘तांडव’ सीरीज में कुछ आपत्तिजनक बातें होंगी और उसमें हिंदुत्व, हमारे देवी-देवताओं का अपमान होगा तो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मुद्दे पर कठोर कार्रवाई तो होगी ही।'

शादी के बंधन में बंधी ऐश्वर्या की हमशक्ल मानसी नाईक

धाकड़ से सामने आया दिव्या दत्ता का लुक, देखकर लग सकता है झटका

जो बिडेन के आगमन ने बनाया इतिहास, 50,000 के पार पहुंचा सेंसेक्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -