सेना दिवस पर पाकिस्तान की हरकतों पर सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने दी बड़ी चेतावनी
सेना दिवस पर पाकिस्तान की हरकतों पर सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने दी बड़ी चेतावनी
Share:

मंगलवार को देशभर में सेना दिवस मनाया गया और इस खास मौके पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी हैं. सूत्रों की माने तो जनरल रावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत उसके शत्रुतापूर्ण कृत्यों के खिलाफ कड़े कदम उठाने में हिचकेगा नहीं. इतना ही नहीं इस दौरान जनरल रावत ने इस बात पर भी जोर दिया कि सेना नियंत्रण रेखा पर दुश्मनों को करारा जवाब दे रही है और उन्हें भारी नुकसान पहुंचा रही है.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली छावनी में आयोजित समारोह में सेना दिवस पर सभी सैनिकों को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख रावत ने कहा कि, 'चीन से लगी सीमा पर अमन चैन बनाए रखने के लिए प्रयास जारी हैं. सीमा पर पहरा दे रहे जवान भारत के हितों से कोई समझौता नहीं होने देंगे.' इस दौरान जनरल रावत ने सेना की आधुनिकीकरण की योजना के बारे में कहा कि, 'बल में बड़े स्तर पर नवीनीकरण की शुरुआत हो रही है. इसके अलावा मिसाइल, टैंक और एम-777 और के 9 होवित्जर समेत अन्य शस्त्र शामिल किए जा रहे हैं.'

सूत्रों की माने तो जनरल रावत ने अपने भाषण में जम्मू कश्मीर के हालात के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और ये कहा कि, 'भारत की पश्चिमी सीमा से लगने वाला पड़ोसी देश अब भी आतंकवाद का समर्थन कर रहा है.' उन्होंने आगे ये भी कहा, ‘हमारे बल नियंत्रण रेखा पर दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं. उन्हें भारी नुकसान पहुंच रहा है. मैं सीमा पार अपने दुश्मनों को चेतावनी दे रहा हूं कि हम किसी भी शत्रुतापूर्ण कृत्य के खिलाफ कड़े कदम उठाने में हिचकेंगे नहीं.’

71वें सेना दिवस पर बॉलीवुड सितारों ने भारतीय सेना के नाम लिखा खास खत

सेना दिवस पर गरजे बिपिन रावत, कहा बॉर्डर पर कोई आतंकी हरकत बर्दाश्त नहीं होगी

पहली बार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जाने के लिए उत्सुक था यह टीवी एक्टर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -