style="text-align: justify;">फिल्म दीवानापन से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिनेता अर्जुन रामपाल बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है. वे अपने रोल को संभव बनाने के लिए हर तरह के प्रयास करते है. ऐसा ही कुछ वे अपनी आगामी फिल्म 'डैडी' के लिए करने वाले है. दरअसल अर्जुन अपनी आने वाली फिल्म डैडी में अपनी भूमिका के लिए दाढ़ी बढ़ा रहे हैं. इसमें वह गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की भूमिका निभाएंगे. अर्जुन ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, सबको हैलो. आशा करता हूं कि सब ठीक है.
दाढ़ी बढ़ा रहा हूं. 'डैडी' फिल्म के लिए तैयारी हो रही है. जबर्दस्त भूमिका के लिए कमर कस रहा हूं. अर्जुन की पिछली फिल्म 'रॉय' थी, जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नाडीज एवं रणबीर कपूर थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ कमाल नहीं दिखा पाई पर फिल्म में अर्जुन के द्वारा निभाए गए किरदार की तारीफ की गई थी.