इन दिनों कलर्स टीवी पर कई शोज आ रहे हैं जो लोगों को पसंद आ रहे है. ऐसे में कलर्स पर आने वाला सीरियल इश्क में मरजावां अब ऑफ एयर होने वाला है. जी हाँ, यह सीरियल 28 जून के बाद से दर्शकों के बीच नहीं आएगा और टीवी टीआरपी में अच्छी परफॉर्मेंस देने वाला ये सीरियल अब अपना जादू नहीं चला सकेगा. खबरों के अनुसार यह शो अब ऑफ-एयर होने वाला है और इस सीरियल में अर्जुन बिजलानी, आलिश पंवार और निया शर्मा नजर आ रहे हैं. वहीं हाल में एक सूत्रकार से मिली जानकारी के अनुसार, “इश्क में मरजावां' सीरियल का आखिरी एपिसोड 28 जून को दर्शकों के बीच दिखाया जाएगा.''
वहीं इस बारे में जब निर्माता यश पटनायक से संपर्क किया गया तो उनका कोई जवाब इसको लेकर नहीं आया और इस सीरियल के ऑफ एयर की खबरों से पहले सीरियल की एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया के ये सीरियल छोड़ने की बातें सामने आ रही थी. आप सभी को यह भी बता दें कि एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया इस सीरियल के अंदर एक्टर अर्जुन बिजलानी के साथ लीड रोल में नजर आ रही थी.
आप सभी को बता दें कि एक्ट्रेस ने सीरियल छोड़ने को लेकर अपनी बात में कहा था, ‘हां मैं अब ये सीरियल शो छोड़ रही हूं. ये फैसला मैंने और सीरियल के मेकर्स ने मिलकर साथ में लिया है.’ फिलहाल इस शो के ऑफ-एयर की खबर सभी के लिए दुखदायक है और सभी इसे सुनकर हैरान है.
पति ने क्लिक की अनीता के सेक्सी फिगर की तस्वीरें, इंटरनेट पर लगी आग
बिग बॉस के बाद जल्द इस एक्टर संग स्क्रीन शेयर करेंगी सृष्टि रोड़े
कोमोलिका की मौत के बाद होगी प्रेरणा और अनुराग की शादी, लेकिन...