डेविस कप : अर्जेटीना 2-1 की बढ़त बनाने में हुआ सफल

लियोनाद्रो मायेर और कार्लोस बार्लोक ने बीते दिन यानिकि शनिवार को खेले गए युगल मुकाबले में बेल्जियम के स्टीव डार्किस और रुबेन बेमेलमांस पर 6-2, 7-6 (7-2), 5-7, 7-6 (7-5) की जीत को बरकार रखते हुए अपनी टीम को डेविस कप सेमीफाइनल में 2-1 की बढ़त दिलाने में सफल हो गए है। 

18 सितंबर को इस मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-एक एकल मैच जीता था। इस मुकाबले का परिणाम आज यानिकि 20 सितंबर को उलट एकल मुकाबलों से होगा।

वहीं उलट एकल मुकाबलों में बेल्जियम के नम्बर-1 खिलाड़ी डेविड गोफिन का सामना मायेर से होगा, जबकि दूसरे उलट एकल में डार्किस का सामना फ्रेडरिको डेल्बोनिस से होना है। ग्लासगो में जारी अन्य डेविस कप सेमीफाइनल में ब्रिटेन ने आस्ट्रेलिया पर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -