सील हुआ इस मशहूर एक्टर का बंगला, पिता निकले कोरोना पॉजिटिव

हाल ही में एक बड़ी चौकाने वाली खबर सामने आई है. जी दरअसल अभिनेता फ्रेडी दारूवाला के बंगले को बीएमसी द्वारा सील किया जा चुका है, क्योंकि अभिनेता के पिता को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है. साल 2014 में आई अक्षय कुमार अभिनीत 'हॉलीडे : अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में कट्टर खलनायक की भूमिका निभा चुके अभिनेता ने इस बारे में पुष्टि की कि उनके पिता को शुरू में बुखार और शरीर में दर्द जैसे मौसमी लक्षण थे.

आप सभी को बता दें कि इस समय फ्रेडी के पिता 67 साल के हैं, और उन्हें 'होम आइसोलेशन' में रखा गया है. वहीं एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "मेरे पिताजी में बुखार और शरीर में दर्द जैसे मौसमी लक्षण दिखाई दे रहे थे. इसलिए हमने इसे हल्के में लिया. मामले को गम्भीरता से लेते हुए हमने जब तीन-चार दिन बाद जांच कराया तो, वह कोरोनावायरस पॉजिटिव निकले. डॉक्टर्स ने उन्हें घर में ही आइसोलेट रहने की सलाह दी है."

इसी के साथ अभिनेता ने वेबसाइट को बताया कि 'होम आइसोलेशन' में कोई समस्या नहीं है, क्योंकि बंगले में कई कमरे हैं. हालांकि, वह अपने 15 महीने के बेटे इवान के बारे में चिंतित है.'

ऋषि कपूर की प्रार्थना सभा में भावुक नजर आए बच्चे, तस्वीर हो रही वायरल

धर्मेंद्र के घर आया नया मेहमान, वीडियो शेयर कर कही यह बात

एक टाइगर रिजर्व में शूटिंग करना रोमांचक था: मनजोत सिंह

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -