अब यह वेबसाइट बताएगी की किस ATM में पैसे है

नई दिल्ली : 9 नवम्बर से लागू हुए नोटबंदी फैसले के बाद से सभी जगह उथल पुथल मची हुई है . आज एक हफ्ते बाद भी समस्याएं कम नहीं हुई है लेकिन, कालेधन को लेकर किये गए इस सर्जिकल स्ट्राइक से आम जनता काफी खुश भी है. लेकिन पैसे किसी को नहीं मिल रहे है पैसे ना तो बैंक से मिल रहे है न ही ATM में है. जैसे ही ATM में पैसे बैंक द्वारा डाले जाते है कुछ ही घंटो में पैसे खत्म भी हो जाते है .अगर आपको भी पैसे वाला ATM नहीं मिल रहा है तो परेशान न हो हम आपको एक उपाय सुझाते है पैसे वाला ATM ढूंढने में.

एक वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है. कैशनोकैश डाॅट काॅम का दावा है कि किस ए.टी.एम. में कैश है इस बात की जानकारी मिलेगी. वही कैशनोकैश डाॅट काॅम से ए.टी.एम. में कैश न होने पर भी यह जानकारी मिल जाएगी. ए.टी.एम. आपके घर से कितनी दूर है। इसके लिए आपको सिर्फ एरिया कोर्ड एंटर करना होगा जिसके बाद वैबसाइट यह बताएगी कि ए.टी.एम. में पैसे हैं या नहीं.

एच.टी.सी. के मोबाइल में मिलेगा एंड्राइड 7.0 नूगा अपडेट

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -