ब्रिटेन: ब्रिटेन में कैदियों को रिहा किए जाने का एक अनोखा मामला सामने आया है। इस दौरान जेल अधिकारियों की गलती से 505 कैदी रिहा होते चले गए। आम लोगों का जीवन खतरे में डालने के बाद अपराधी रिहा होते चले गए लेकिन बाद में इस अनियमितता की जानकारी 10 वर्ष बाद मिली। इतने समय में हत्यारे, यौन अपराधी, हिंसक अपराधी रिहा होेते चले गए।
यही नहीं रिमांड पर रखे गए हत्या के आरोपी मार्टनास कुप्सटीज़ 25 वर्ष को एचएमपी लिंकन से जाने दिया गया। काॅमन जस्टिस कमेटी के सदस्य, टोरी एमपी फिलिप डेविस ने यह भी कहा कि इस तरह के आंकड़े आश्चर्यजनक हैं। जेल पर ध्यान देने वाले अधिकारी हर सप्ताह एक गलत कैदी को छोड़ देते।
यह बात भी सामने आई हे कि इस तरह की लापरवाही से करीब 49 कैदियों को गलती से मुक्त कर दिया गया। काॅमन्स जस्टिस कमेटी के सदस्य, टोरी एमपी फिलिप डेविस द्वारा यह भी कहा गया कि इस तरह के आंकड़े आश्चर्य जताने वाले हैं। इस मामले में जब जानकारी सामने आई तो जिम्मेदारों के होश उड़ गए।