आपके लिए जॉब का एक सुनहरा अवसर-एसजेवीएन लिमिटेड ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्निशियन अप्रेंटिस और टेक्निशियन अप्रेंटिस (आइटीआइ) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें है. इस भर्ती के लिए इक्छुक और योग्य उम्मीदवार समय पर आवेदन करें.
एसजेवीएन लिमिटेड ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्निशियन अप्रेंटिस और टेक्निशियन अप्रेंटिस (आइटीआइ) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 13 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
विज्ञापन सं.: 80/2016
पदों का विवरण कुछ इस तरह से
ग्रेजुएट अप्रेंटिस-
मेकेनिकल – 7 पद,एआइसीटीई – 2 पद,इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्यूनिकेशन – 1 पद,इलेक्ट्रिकल -15 पद,सिविल- 22 पद,आर्किटेक्चर- 1 पद,इंस्ट्रूमेंटेशन- 1 पद,इन्वार्मेट पॉल्यूशन व कंट्रोल – 1 पद,अप्लाइड जियोलॉजी – 2 पद,इंफॉर्मेशन,टेक्नोलॉजी -1 पद,टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस,मेकेनिकल -2 पद,इलेक्ट्रिकल -17 पद,सिविल – 9 पद,आर्किटेक्चर – 1 पद,इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी -1 पद,टेक्निशियन (आइटीआइ) अप्रेंटिस,इलेक्ट्रिशियन -30 पद,ऑफिस सेक्रट्रीशिप/स्टेनोग्राफी -25 पद,फैब्रीकेटर/फिटर/वेल्डर– 12 पद,इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक -10 पद,ऑफिस असिस्टेंट / ऑफिस मैनेजमेंट -10 पद,इंफॉर्मेशन कॉम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी / आइटी/ कंप्यूटर असेंबली व मेंनटेनें – 10 पद
,सिविस कॉन्सट्रक्शन /मेन्टेनेन्स – 10 पद,बिल्डिंग मैनेजमेंट / बिल्डिंग व रोड कॉन्सट्रक्शन -5 पद,जनरल मेकेनिस्ट / मेकेनिकल सर्विसिंग -3 पद,टेक्निशियन (पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स)- 2 पद,फ्लोरिसिस्ट (फ्लोरिकल्चर)-3 पद
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 13 दिसंबर 2016
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 23
भर्ती के लिए योग्यता और अन्य जानकारी के लिए लिंक -
http://www.sjvn.nic.in/writereaddata/Portal/Job/18_1/2_DETAILED_ADVT_IN_HINDI.pdf
जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान