एप्पल नहीं बनाएगा भारत में आईफोन

नई दिल्ली : प्रमुख आईटी कम्पनी एप्पल के सीईओ टिम कुक ने शनिवार को पीएम मोदी से मुलाक़ात कर कारोबार बढाने पर चर्चा की. कुक ने इस दौरान यह कहा कि वह भारत में लम्बी अवधि का कारोबार करना चाहती है. पहली बार भारत आए टिम कुक ने भारत में एप्पल उत्पादों के विनिर्माण,खुदरा बिक्री, साइबर सुरक्षा और यहाँ के कौशल प्राप्त युवाओं को अपने साथ जोड़ने की इच्छा जताई.

मोदी ने मोबाइल एप के अपडेटेड वर्जन को लांच किया.मोदी के अनुसार इन अनुभवों से कारोबारी निर्णय का मार्ग प्रशस्त होगा. कुक के मुताबिक़ भारत में आने का यह सही समय है, क्योंकि यहाँ दूरसंचार कम्पनियां 4 जी की तेज गति वाली इंटरनेट सेवाएं शुरू कर रही है.

एप्पल के प्रमुख ने बेंगलुरु में एप विकास केंद्र और हैदराबाद में उत्पादों के लिए मान चित्रण केंद्र स्थापित करने की भी घोषणा की. लेकिन इसके साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि एप्पल देश में आईफोन का निर्माण करेगा लेकिन यह काम वह खुद नही करने वाला है. गौरतलब है कि एप्पल के द्वारा खुद से आईफोन नहीं बनाया जाता है. बल्कि यह काम ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन के द्वारा चीन में किया जाता है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -