Apple Watch Series 5 से Watch Series 4 कितनी है अलग, जानिए तुलना
Apple Watch Series 5 से Watch Series 4 कितनी है अलग, जानिए तुलना
Share:

दुनिया की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने अपने Apple Event 2019 में iPhone 11 के साथ ही Apple Watch Series 5 को भी लॉन्च किया है जिसमें पिछली Watch की तुलना में कई बेहतर फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. Apple Watch Series 5 में दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है जिसमें एक GPS वेरिएंट और दूसरा GPS+Cellular वेरिएंट है. इसके अलावा इसमें ऑल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले दिया गया है जो कि कभी ऑफ नहीं होता. आइए जानते हैं Apple Watch Series 5 और Watch Series 4 में कितना अंतर है और कौन वॉच बेहतर है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

अगर आपके पास है ऐपल का कोई भी प्रोडक्ट तो, Mac और Pc के लिए ऐसे ट्रांसफर करें फोटो और विडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Apple Watch Series 5 के GPS वेरिएंट की कीमत Rs 40,900 तय की है. जबकि GPS + Cellular वेरिएंट को आप Rs 49,900 की कीमत में खरीद सकते हैं. यह 20 सितंबर से अमेरिका समेत 22 देशों में उपलब्ध सेल के लिए उपलब्ध होगी. साथ ही पिछले साल लॉन्च की गई Watch Series 4 के 40mm GPS वेरिएंट की कीमत Rs 40,900, 44mm GPS वेरिएंट की कीमत Rs 43,900 है. इस वॉच का एक स्टेनलेस स्टील 40mm वेरिएंट भी लॉन्च किया गया था जिसकी शुरुआती कीमत Rs 67,900 है.

Lenovo A6 Note स्मार्टफोन पर सेल में मिलेंगे कई ऑफर, जानिए अन्य फीचर

इसके अलावा बात करें Apple की डिजाइन की तो  Watch Series 5 को दो साइज 44mm और 40mm में लॉन्च किया गया है, जिसमें सिरामिक और सफायर क्रिस्टल बैक फिनिश का उपयोग किया गया है. वॉच का साइज 10.7mm है और इसमें डिजिटल क्राउन भी दिया गया है. Watch Series 5 को Apple के नए ड्यूल कोर S5 प्रोसेसर पर पेश किया गया है. वायरलेस कनेकिटविटी के लिए इसमें W3 चिप का इस्तेमाल किया गया है. Watch Series 5 में 32GB की स्टोरेज मौजूद है. इसमें LTPO OLED तकनीक के साथ ऑल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले दिया गया है जो​ कि कभी ऑफ नहीं होता. डिस्प्ले का पिक्सल रिजोल्यूशन 368x448 है. इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रिक हार्ट रेट सेंसर, बिल्ट इन कम्पॉस, बैरोमेट्रिक एल्टीमीटर, एक्सीलरोमीटर और एम्बिएंट लाइट सेंसर आदि शामिल हैं. साथ ही इंटरनेशन इमरजेंसी कॉलिंग फीचर भी मौजूद हैं.

अगर आपका Youtube वीडियो चलता है स्लो तो, इस प्रकार करें Fix

Apple Watch Series 4 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें एक्सेलोमीटर और जायरोस्कोप दिया गया है. इसमें इलेक्ट्रिक हार्ट रेट भी एम्बेड किया गया है. यह सेंसर ECG ऐप की मदद से यूजर का ECG रिकॉर्ड कर सकता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो Apple Watch Series 4 watchOS 5 पर काम करती है. इस वॉच के साउंड को फोन कॉल्स, सिरी और वॉकी-टॉकी के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है.

Oppo के ये स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, जानिए क्या है खासियत

ये Powerbanks यूजर्स को देते है शानदार बैटरी बैकअप, कीमत है मात्र 600 रु

Google Pixel 4 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आई सामने, ये है लीक फीचर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -