Apple Watch Series 5 में कई जबरदस्त फीचर के साथ हुआ लॉन्च, ये है अन्य जानकारी
Apple Watch Series 5 में कई जबरदस्त फीचर के साथ हुआ लॉन्च, ये है अन्य जानकारी
Share:

अमेरिका की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple Event 2019 में Apple Watch Series 5 को लॉन्च किया गया. इसे दो वेरिएंट्स Apple Watch Series 5 (GPS) और Apple Watch Series 5 (GPS+Cellular) में लॉन्च किया गया. इसे ऑल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जो कभी ऑफ नहीं होता है. इसमें आप टाइम समेत कई जरूरी जानकारियां देख सकते हैं. इसे देखने के लिए आपको अपने स्मार्टवॉच को टैप नहीं करना होगा. इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन-कम्पॉस जैसे लोकेशन फीचर्स दिए गए हैं. आप इसे बिना iPhone के भी 150 से ज्यादा देशों में इमरजेंसी सर्विस के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. इसमें watchOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम समेत साइकिल ट्रैकिंग, न्वॉइज ऐप और एक्टिविटी ट्रेंड्स जैसे नए फीचर्स उपलब्ध कराए गए है.

Vivo V17 Pro स्मार्टफोन में होंगे कई जबरदस्त फीचर, ये है संभावित लॉन्च डेट

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Apple Watch Series 5 (GPS) वेरिएंट्स को आप Rs.40,900 की कीमत में आज से ही प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं, Apple Watch Series 5 (GPS + Cellular) वेरिएंट को आप Rs.49,900 की कीमत में खरीद सकते हैं. इसे 20 सितंबर से अमेरिका समेत 22 देशों में उपलब्ध करा दिया जाएगा. वहीं, Apple Watch Series 3 की कीमत में कटौती की गई है. Apple Watch Series 3 (GPS) वेरिएंट को अब आप Rs.20,900 की कीमत में, जबकि Apple Watch Series 3 (GPS+Cellular) Rs.29,900 की कीमत में खरीद सकते हैं.

Vodafone के इस सस्ते प्लान ने जियो के सामने खड़ी की बड़ी चुनौती

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Apple Watch Series 5 को दो साइज 44mm और 40mm में लॉन्च किए गए हैं. इसमें सिरामिक और सेफायर क्रिस्टल बैक फिनिश के साथ पेश किया गया है. दोनों ही साइज वेरिएंट्स 10.7mm मोटा है और इसमें हैप्टिक फीडबैक के साथ डिजिटल क्राउन भी दिया गया है. Apple Watch Series 5 में Apple के नए ड्यूल कोर S5 प्रोसेसर दिए गए हैं. ये इसके पिछले वेरिएंट्स में इस्तेमाल किए गए S3 प्रोसेसर से दोगुना तेज है. इसमें W3 चिप का इस्तेमाल वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए दिया गया है. इसमें 32GB की स्टोरेज दी गई है।इसमें LTPO OLED तकनीक के साथ ऑल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 60 Hz से लेकर 1 Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है. 

Apple Event 2019 : Watch Series 5 में जुड़ा ख़ास फीचर, जानिए अन्य जानकारी

इसके ऑल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले में 1,000 nits की ब्राइटनेस दी गई है. इसके डिस्प्ले का पिक्सल रिजोल्यूशन 368x448 दिया गया है. Apple Watch Series 5 में इलेक्ट्रिक हार्ट रेट सेंसर, बिल्ट इन कम्पॉस, बैरोमेट्रिक एल्टीमीटर, एक्सीलरोमीटर और एम्बिएंट लाइट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें इंटरनेशन इमरजेंसी कॉलिंग फीचर भी दिया गया है. इसके स्टेनलेश केस को Gold, Silver, Space Black कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि इसके एल्युमीनियम वेरिएंट को भी Silver, Gold और Space Gray कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है.

Pokemon Masters के सभी यूजर्स है फैंस, मात्र 4 दिन मे जुड़े इतने प्लेयर्स

आज नया iPhone 11 होगा लॉन्च, ग्राहकों के लिए फोन में होगा नया आपरेटिंग सिस्टम

भारत में Asus का ये लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानिए अन्य फीचर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -