Oct 02 2015 09:58 AM
एप्पल ने चीन में अपनी एप्पल म्यूजिक सेवा की शुरुआत कर दी है। यह सेवा ग्राहकों के लिए पहले तीन महीने तक बिल्कुल मुफ्त रहेगी उसके बाद उपयोगकर्ताओं को महज़ 10 युआन मासिक तौर पर देना होगा। कहा जा रहा है की यह शुल्क अमेरिका में लागू शुल्क के छठे हिस्से से भी कम है।
एप्पल के इंटरनेट सॉफ्टवेयर एवं सर्विसिस के उपाध्यक्ष एडी क्यू ने इस बात का खुलासा किया है कि, हर तरह के संगीत और रेडिया, फिल्म तथा किताबों के लिए ग्राहकों को महज़ 10 युआन शुल्क देना होगा। आपको बता दें की चीन में पहली ही कई म्यूजिक सेवा उलब्ध है जैसे 2013 में लॉंच बैदू म्यूजिक, अलीबाबा द्वारा अधिग्रहित शियामी म्यूजिक आदी अब देखना यह होगा कि इन सबके बीच एप्पल म्यूजिक अपनी जगह किस तरह बना पाता है।
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED