यह कंपनी भारत को बना सकती है अपना एक्सपोर्ट हब, कंपनी ने बनाई यह योजना
यह कंपनी भारत को बना सकती है अपना एक्सपोर्ट हब, कंपनी ने बनाई यह योजना
Share:

मुंबईः विश्व की दिग्गज प्रीमीयम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एपल भारत को अपना मैन्युफैक्चरिंग हब बना सकती है। कंपनी ने 2017 में भारत में मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू किया था। तब से लेकर अब तक कंपनी ने जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। बीते दो साल में निर्यात शून्य से 0.5 अरब डॉलर हो गया है। एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी का कहना है कि साल 2019 तक कंपनी का निर्यात एक अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इसके लिए सरकार भी कईं प्रयास कर रही है। एपल का हेडक्वार्टर अमेरिका में है। भारत में कंपनी आईफोन के दो मॉडल्स - आईफोन 6एस और आईफोन 7 का उत्पादन करती है। पहले कंपनी आईफोन एसई का उत्पादन भी भारत में करती थी।

साल 2019 के अंत तक कंपनी भारत में आईफोन 8 और आईफोन एक्सआर का उत्पादन भी शुरू कर सकती है। भारत सरकार भी अगले दो से तीन महीने में इलेक्ट्रॉनिक के साथ-साथ फोन उद्योग के लिये नये प्रोत्साहनों का वादा करते हुए आईफोन बनाने वाली एपल से भारत में विनिर्माण बढ़ाने और देश को अपना बड़ा निर्यात केंद्र बनाने पर जोर दे रही है।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि एपल के विनिर्माण में निवेश बहुत कम है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि एपल और सैमसंग जैसी कंपनियों की यहां मजबूत उपस्थिति हो। 50 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक और फोन कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि, 'सरकार देश में विनिर्माण और निर्यात के लिये मानव संसाधन, निवेशक-अनुकूल नीतियों और प्रोत्साहन उपलब्ध कराएगी। देश ने बीते समय में स्मार्टफोन के निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की है। 

भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार पर अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्द्धन ने दिया यह बयान

देश में मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांजेक्शन में हुई बढ़ोतरी, पढ़े रिपोर्ट

इस डिजिटल पेमेंट कंपनी ने 250 करोड़ रुपये निवेश करने का किया ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -