Apple कम्पनी ने अपने Ipad और Iphone के लिए IOS का नया अपडेट जारी कर दिया है. IOS के नए वर्जन में नाइट मोड़ भी दिया गया है. IOS 9 पर काम कर रहे सभी IPhone और Ipad के लिए यह अपग्रेड फ्री में उपलब्ध कराया जायेगा. IPhone और Ipad के साथ यह Ipad Mini और Ipad 2 में भी उपलब्ध कराया जायेगा. इस नए अपडेट में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके नए फीचर्स से यूजर्स को बहुत फायदा होने वाला है.
Buy Apple iPhone 5S From Flipkart
नाइट शिफ्ट
इसमें जियोलोकेशन और क्लॉक का इस्तेमाल करके दिन और रात का पता लगा सकते है. आँखों को कोई नुकसान ना हो इसके लिए इसमें डिस्प्ले कलर टेंपरेचर कंट्रोल करने का ऑप्शन दिया गया है.
नोट एप सिक्योरिटी
इसे लॉक भी किया जा सकता है. यूजर्स अपनी जानकारियो को Mac OS X के साथ सिंक कर सकते है. फिंगरप्रिंट सेंसर से अपनी पर्सनल डिटेल को सेव करके रख सकते है. इसमें आपको डेट क्रिएटेड और डेट मोडिफाइड का ऑप्शन भी दिया गया है.
Buy Apple iPhone 5s (Space Grey, 16GB) From Amazon
न्यूज एप पर्सनलाइजेशन
आपको अपने पसंद के विषय की खबर पहले जानने को मिलेगी. इस एप को पर्सनलाइज भी किया जा सकता है. इसमें यूजर्स को इंटरेस्ट, सजेशन्स और ट्रेंडिंग टॉपिक्स के ऑप्शन भी दिए गए है.
वेदर और कार प्ले
एप्पल हेल्थ में भी कुछ इंप्रूवमेंट किया गया है. इसमें इंटीग्रेशन फीचर भी दिया गया है. इसके ट्रैकिंग में भी कुछ बदलाव किया गया है.