इस तारीख को भारत में लांच हो सकते है iPhone 8 और 8 Plus
इस तारीख को भारत में लांच हो सकते है iPhone 8 और 8 Plus
Share:

दुनिया में अपने आईफोन के लिए मशहूर आईफोन निर्माता कंपनी Apple ने अपनी धमाकेदार पेशकश देते हुए अपना नया IPhone 8 लांच कर दिया है. इसके साथ ही एप्पल द्वारा iPhone 8 Plus को भी लांच कर दिया है. iPhone 8 और iPhone 8 Plus एप्पल पार्क में स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित एक इवेंट में कंपनी के सीईओ टिम कुक के द्वारा लांच किये गए है. इनके लांच होने के साथ ही भारत में भी इनके लांच के बारे में जानकारिया सामने आने लगी है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 29 सितम्बर को iPhone 8 और iPhone 8 Plus भारत में लांच किये जा सकते है. इनकी कीमत की बात करे तो भारत में  iPhone 8 के 64GB की कीमत 64,000 रूपए और 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 77,000 रूपए हो सकती है. वहीं, अगर iPhone 8 plus की बात की जाए तो इसके 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 73,000 रूपए और 256GB वेरिएंट की कीमत 86,000 रूपए हो सकती है. 

बता दे कि iPhone 8 और iPhone 8 Plus को दो स्टोरेज वेरियंट में लांच किया गया है. जिसमे एक स्टोरेज 64GB और दूसरी 256GB है. अमेरिका में आईफोन 8 की शुरूआती कीमत 649 डॉलर और आईफोन 8 प्लस की शुरूआती कीमत 799 डॉलर बताई गयी है. आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस पिछले साल के आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के बेहतर वर्ज़न बताये जा रहे है, जिन्हे कंपनी ने यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया है. IP67 सर्टिफिकेशन के साथ दोनों ही iPhones वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है. 
 
IPhone 8 और iPhone 8 Plus के स्पेसिफिकेशन - IPhone 8 में 4.70 इंच की डिस्प्ले 750x1334 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ दी गयी है. इसके साथ हेक्सा-कोर प्रोसेसर, आईओएस 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, 64 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. iPhone 8 Plus में 5.50 इंच की डिस्प्ले 1080x1920 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ दी गयी है. इसके साथ ही इसमें हेक्सा-कोर प्रोसेसर, आईओएस 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, 64 जीबी व 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिए जाने के साथ इन नए स्मार्टफोन्स में लैटेस्ट Apple A11 Bionic सिक्स-कोर चिपसेट, न्यू कैमरा, लाउडर स्टिरियो स्पीकर और ड्यूरेबल ग्लास दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए iPhone 8 और iPhone 8 Plus के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का कैमरा तथा iPhone 8 Plus में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके चलते इसके रियर में f/2.8 अपर्चर के साथ दूसरा 12MP का टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है. जिसमे वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध है. एप्पल ने दावा किया है कि इंप्रूव्ड ISP के साथ ग्लास के पीछे नए सेंसर दिए गए हैं. A11 Bionic चिपसेट खासतौर पर लो लाइट फोकसिंग को फास्ट बनाएगा साथ ही iPhone 8 Plus में उपलब्ध टेलीफोटो कैमरा एक खास पोट्रेट लाइटिंग फीचर के साथ दिया गया है. नए आईफोन से 240 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड किये जा सकते है. 

आकर्षक फीचर के साथ Apple का IPhone 8 हुआ लांच

ZTE के इस स्मार्टफोन में दिए गए है यह शानदार फीचर्स, जाने कितनी है इसकी कीमत

Oppo A71 स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

जाने 16MP फ्रंट कैमरे वाले xiaomi के इस स्मार्टफोन के बारे में

Infocus turbo 5 plus स्मार्टफोन भारत में कल होने वाला है लांच, यह है इसकी खासियत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -