Apple कम्पनी के Iphone 7 को लेकर आए दिन खबरें सुनने को मिलती है. इस Iphone के कैमरे और साइज को लेकर नई जानकारी प्राप्त हुई है. ओनलीक्स ने अपने Iphone 7 के रियर हिस्से की ड्राउिंग भी शुरू कर दी है. कम्पनी ने अपने इस ड्राउिंग में डाइमेंशन के बारे में भी बताया है. इसके डाइमेंशन कुछ Iphone 6S की तरह ही है. यह Iphone कितना मोटा होगा इसके बारे में अभी कुछ नही बताया गया है.
Buy Apple iPhone 6S From Flipkart
एप्पल कम्पनी ने अपने Iphone से एंटेना बैंड को भी हटाने वाली है. कम्पनी ने अपने इस एंटेना बैंड को फोन के किनारे पर दिया है. कम्पनी ने अपने माइक्रोफोन में भी कोई बदलाव नही किया है. इसके किनारे पर यूजर्स को गोलाकर रिंग भी नही दिखाई देगा.
Buy Apple iPhone 5s (Space Grey, 16GB) From Amazon
कम्पनी के CEO टिम कुक ने अभी कुछ समय पहले ही बताया था कि कम्पनी अपने आईफोन मॉडल और ऐप्पल वॉच मॉडल में अच्छे फीचर देगी. पर टीम कुक ने जो कहा है उसमे कोई बात नजर नहीं आ रही है.