Apple के Iphone 7 और Iphone 7 प्लस का RED कलर वेरिएंट हुआ लांच
Apple के Iphone 7 और Iphone 7 प्लस का RED कलर वेरिएंट हुआ लांच
Share:

मशहूर आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने पिछले दिनों लांच किये अपने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का RED कलर वेरिएंट लांच कर दिया है. जिसमे इन दोनों आईफोन को शानदार रेड कलर में पेश किया गया है. आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का RED कलर वेरिएंट एक लिमि एडिशन है, जिसकी प्री-बुकिंग्स 24 मार्च से शुरु हो जाएंगी. इस रेड वेरियंट से होने वाले फायदे का एक शेयर RED संस्थान को दिया जाएगा जो एड्स के रोकथाम और रिसर्च पर काम करता है. आईफोन का  रेड वेरिएंट केवल 128 और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध करवाया जायेगा. भारत में इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है.

आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के RED कलर वेरियंट की कीमत की बात करे तो आईफोन 7 के रेड लिमिटेड एडिशन 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर यानि करीब 49,000 रुपये, आईफोन 7 रेड लिमिटेड एडिशन 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 849 डॉलर यानि करीब 55,000 रुपये होगी. इसके साथ ही आईफोन 7 प्लस की कीमत की बात करें तो 128 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 869 डॉलर यानि करीब 56,000 रुपये, 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 969 डॉलर यानि करीब 63,000 रुपये बताई गयी है. भारत में इसकी कीमत कुछ ज्यादा हो सकती है.

आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के RED कलर वेरियंट में स्पेसिफिकेशन पहले की तरह ही दिए गए है, किन्तु इसमें कुछ बदलाव भी किये गए है. जिसमे कैमरा सेगमेंट को और बेहतर करने के साथ आईफोन 7 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर व एफ/1.8 अपर्चर लेंस और क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश से लैस 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

आईफोन 7 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप 56 एमएम टेलीफोटो लेंस है और दूसरा वाइड एंगल लेंस। 7 प्लस 2X ऑप्टिकल जूम लेंस दिया गया है. इसके साथ ही आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस नए ए10 फ्यूजन 64-बिट क्वाड कोर चिप व स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं.

iPhone SE को खरीद सकते हो 20000 रुपये से भी कम कीमत में

Apple ने खोले 100 से ज्यादा स्टोर, एप्पल यूज़र्स को मिलेगा फायदा

चीन दे रहा अपने युवाओं को विक्की डोनर बनने का मौका, इनाम में मिलेगा Iphone गोल्ड

Apple आईफोन में बंद हो जाएंगे करीब दो लाख ऐप

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -