Flipkart पर ऐपल के इस स्मार्टफोन की दिखी लिस्टिंग, 20 सितम्बर से प्रांरभ हो सकते है प्री-आर्डर
Flipkart पर ऐपल के इस स्मार्टफोन की दिखी लिस्टिंग, 20 सितम्बर से प्रांरभ हो सकते है प्री-आर्डर
Share:

हाल ही में ग्राहकों के लिए Apple iPhone 11 Series को लॉन्च कर दिया गया है. अब इंतजार है, तो बस इन फोन्स के भारत में सेल के लिए उपलब्ध होने का...इस सीरीज में किफायती स्मार्टफोन iPhone 11 है. इसके साथ प्रीमियम स्मार्टफोन्स iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को सितम्बर 10 को लॉन्च किया गया था. तीनों फोन्स सेल के लिए भारत में 27 सितम्बर से उपलब्ध होंगे. हालांकि, iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी यह है की इन्हे भारत में सितम्बर 20 से प्री-आर्डर की बुकिंग शुरू हो जाएंगी. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

अगर गूगल का करते है सर्च रिजल्ट के लिए उपयोग तो, इन चीजों को न करें सर्च

तीनों नए मॉडल्स को Flipkart पर iPhones ने लिस्ट किया है. यह सितम्बर 20 से प्री-आर्डर के लिए भारत में उपलब्ध होंगे। हालांकि, अब इस लिस्टिंग को पेज से हटा दिया गया है. इंडिया टुडे की खबर में फोन की उपलब्धता को लेकर स्क्रीनशॉट दिया है. हो सकता है की Flipkart ने समय से पहले गलती से इसकी लिस्टिंग को लाइव कर दिया हो.Flipkart के अलावा, Amazon India ने भी Apple iPhone 11 के 64GB व्हाइट कलर के वेरिएंट को लिस्ट किया है. हालांकि, Flipkart की ही तरह Amazon कके भी इस पेज को अब एक्सेस नहीं किया जा सकता.अब, दोनों ई-कॉमर्स साइट्स ने लिस्टिंग के बाद पेज को किन कारणों से हटाया है फिलहाल इस बात का पता नहीं है. हमने ई-कॉमर्स साइट्स तक इसके लिए पहुंचने की कोशिश की. खबर लिखने तक इसके बारे में कोई जवाब नहीं आया। हालांकि, खबर मिलते ही हम इसे अपडेट करेंगे.

आज Realme के इस लोकप्रिय स्मार्टफोन की सेल होगी शुरू, 7000 रु तक का मिलने वाला फायदा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, पहले खबर थी की Apple iPhone 11 सीरीज को भारत में 20 सितम्बर से ही उपलब्ध करवाया जाएगा. इस डेट को बाद में रिवाइस किया गया था. Apple ने यह कन्फर्म किया था की iPhone 11 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में सेल के लिए 27 सितम्बर से उपलब्ध होंगे. कुछ समय पहले इंडिया टुडे पर रिपोर्ट किया गया था की Paytm Mall सभी नए Apple प्रोडक्ट्स की खरीद पर Rs 10000 का कैशबैक ऑफर करेगा. इसका मतलब है की यह कैशबैक सिर्फ Apple iPhone 11 series ही नहीं, बल्कि Apple के अन्य प्रोडक्ट्स पर भी वैलिड होगा. आपको नए लॉन्च हुए iPhones की कीमत भी याद दिला देते हैं. iPhone 11 का 64GB वेरिएंट सेल के लिए Rs 64900 में उपलब्ध होगा. साथ ही, इसका 128GB वेरिएंट Rs 69900 में मिलेगा. iPhone 11 का एक और वेरिएंट - 256GB भारत में Rs 79900 में मिलेगा. iPhone 11 Pro की बात करें, तो इसका 64GB वेरिएंट Rs 99900 और इसका 256GB वेरिएंट Rs 1,13,900 में उपलब्ध होगा. वहीं, इसका टॉप वेरिएंट यानि की 512GB की कीमत भारत में Rs 1,31,900 है. इसी तरह, iPhone 11 Pro Max का 64GB/256GB/512GB वेरिएंट्स क्रमश: Rs 1,09,900, Rs 1,23,900 और Rs 1,41,900 में भारत में प्राप्त होने वाला है.

OnePlus ने अपने इन अपकमिंग प्रोडक्ट की लॉन्च डेट की कन्फर्म

मोबाइल फोन मैन्यूफैक्चरर के क्षेत्र में भारत को मिली बड़ी उपलब्धि, इस पायदान पर

बनाया स्थानआज Redmi टीवी बाजार में होगा प्रदर्शित, ये प्रोडक्ट भी हो सकते है पेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -