Apple ने Intel का स्मार्टफोन मॉडेम डिविजन ख़रीदा, इस भारी रकम में हुआ सौदा
Apple ने Intel का स्मार्टफोन मॉडेम डिविजन ख़रीदा, इस भारी रकम में हुआ सौदा
Share:

दुनिया मशहुर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एपल ने चिपसेट निर्माता कंपनी इंटेल का स्मार्टफोन मॉडेम डिविजन खरीद लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक यह सौदा 1 अरब डॉलर यानी करीब 69 अरब रुपये में खरीद लिया है. एपल और इंटेल के बीच इस सौदे की लीक रिपोर्ट पहले से ही सामने आ रही थी लेकिन अब इस पर मुहर भी लग गई है. एपल के आने वाले वायरलेस तकनीक के लिए यह सौदा काफी मायने रखेगा. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से  

इस कारण फ्री में मिलेगा Galaxy Note 10

कंपनी के इस बड़े सौदे के साथ क्वॉलकॉम और इंटेल का विवाद भी खत्म हो गया है. एपल ने यह सौदा Intel द्वारा इसी साल अप्रैल अपने 5जी मॉडम बिजनेस को बंद की घोषणा के बाद की है. दरअसल एपल काफी समय से कोशिश कर रही थी कि मोबाइल चिपसेट के लिए क्वॉलकॉम पर उसकी निर्भरता कम हो और कंपनी खुद इस पर काम करे. ऐसे में यह सौदा एपल के काफी मायने रखता है.

Vivo Z5 की लीक आई सामने, इस दिन होगा लॉन्च

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सौदे के साथ ही साल के अंत तक एपल इंटेल के करीब 2,200 कर्मचारियों को नौकरी देगी और वायरलेस टेक्नोलॉजी की 17,000 पेटेंट को लेगी. कहा जा रहा है कि इंटेल और एपल के बीच यह सौदा इसी साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच पूरा हो जाएगा. माना जा रहा है कि चिपसेट के कारोबार में क्वॉलकॉम की पकड़ मजबूत होगी, जबकि इंटेल काफी कमजोर हो जाएगी. बता दें कि इंटेल ने साल 2011 में 1.4 बिलियन डॉलर में Infineon Technologies के स्मार्टफोन मॉडम डिवीजन को खरीदा था.

TRAI का वेब ऐप होगा बहुत मददगार, यूजर को मासिक बिल मे मिलेंगे ये फायदे

Vivo Z1 Pro को बम्पर डिस्काउंट में खरीदने का अवसर, इस जगह लगेगी सेल

Xiaomi Redmi 64MP : फोटोग्राफी लवर्स के लिए होगा खास, ये होगी कैमरे की संख्या

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -