देश में सिंगल रिटेल स्टोर के लिए Apple और Xiaomi ने किया आवेदन
देश में सिंगल रिटेल स्टोर के लिए Apple और Xiaomi ने किया आवेदन
Share:

नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी सेक्टर में नाम कमाने वाली आईफोन और आईपैड बनाने वाली कंपनी एप्पल के द्वारा देश में एकल ब्रांड खुदरा स्टोर खोलने के लिए नए सिरे से आवेदन किया गया है. बताया जा रहा है कि कम्पनी के पूर्ण प्रस्ताव में कुछ खामियां आ गई थी जिसके चलते वह रद्द हुआ है. मामले में ही यह बात भी सामने आई है कि औद्योगिक नीति एवं संवद्र्धन विभाग के द्वारा भी एप्पल के इस प्रस्ताव की समीक्षा की जा रही है.

इसके साथ ही यह भी सुनने में आया है कि चीन की स्मार्टफोन कंपनी शियोमी ने भी आवेदन पेश किया है. गौरतलब है कि इस वर्ष की शुरुआत में ही एप्पल ने एकल ब्रांड स्टोर खोलने के साथ ही ऑनलाइन उत्पादों की बिक्री के लिए आवेदन किया था, पर इसको लेकर कुछ कमी देखने को मिली थी.

इसके अंतर्गत ही डीआईपीपी ने भी कंपनी से कुछ अन्य जानकारी मांगी थी. इस मामले में सूत्रों से सामने आई जानकारी से यह पता चला है कि सरकार के द्ववारा कंपनी को स्थानीय स्तर पर 30 फीसदी की खरीद के नियम से छूट दी जा सकती है, क्योंकि यह अत्याधुनिक उत्पाद का निर्माण करती है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -