370 को लेकर हाईकोर्ट मे दायर की याचिका, जम्मू-कश्मीर को लेकर होगा फैसला
370 को लेकर हाईकोर्ट मे दायर की याचिका, जम्मू-कश्मीर को लेकर होगा फैसला
Share:

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर राज्य के लिए महत्वपूर्ण विषय माने जा रहे संविधान के अनुच्छेद 370 को लेकर हाल ही में एक जनहित याचिका दायर की गई है। विजय लक्ष्मी झा ने एक जनहित याचिका दायर की। जिनकी ओर से उनके अभिभाषक अनिल कुमार ने जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर सुनवाई करने की अपील न्यायालय से की। याचिका में याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि आखिर जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले इस अनुच्छेद पर विचार किया जा सकता है। राज्य की विधानसभा के गठन के बाद विशेष राज्य का दर्जा तो स्वयं ही समाप्त हो गया है।

ऐसे में धारा 370 को जारी रखने और अलग संविधान संबंधी निर्णय को खारिज किया जा सकता है। याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया है कि अनुच्छेद 370 का अस्थायी रूप से प्रावधान किया गया। इसमें इसका उद्देश्य विधानसभा के गठन के समय तक ही था। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का गठन हो गया। यही नहीं अनुच्छेद 370 के अंतर्गत किए गए प्रावधान राज्य में विधायिका के गठन के बाद ही समाप्त हो जाने चाहिए। अब न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 19 अक्टूबर तय की है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -