भाजपा और अपना दल में बनी सहमति टूटने से बचा गठबंधन
भाजपा और अपना दल में बनी सहमति टूटने से बचा गठबंधन
Share:

लखनऊ : प्रदेश में भाजपा की सहयोगी अपना दल लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी से गठबंधन नहीं तोड़ेगी। दरअसल अपना दल की भाजपा से नाराजगी और हमला महज राज्य सरकार तक सीमित होने के कारण पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भविष्य में एनडीए में टूट न होने के प्रति आश्वस्त है। भाजपा नेतृत्व ने राज्य सरकार और राज्य इकाई को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के यूपी दौरे से पहले हर हाल में विवाद को निपटाने का निर्देश दिया है। 

अपना दल ने किया पीएम मोदी के कार्यक्रम का बहिष्कार, कही ये बड़ी बात

उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं बुलाने से नाराज

प्राप्त जानकारी अनुसार अमित शाह के माध्यम से तीन मध्यस्थों की अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल से बात हो चुकी है। इसमें राज्य सरकार की ओर से कार्यक्रमों, नीतिगत निर्णयों में पूछ न होने की शिकायत की गई है। वही मेडिकल कॉलेज उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को न बुलाया जाना। इसी कार्यक्रम में राज्य मंत्री अश्विनी चौबे को बुलाए जाने से यह नाराजगी खुल कर सामने आ गई। 

भाजपा और अपना दल में पड़ी दरार, योगी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई अनुप्रिया

कार्यकर्ताओं की तरफ से है दबाव

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इससे पहले पिछड़ा वर्ग आरक्षण में कोटा तय करने के लिए सामाजिक न्याय कमेटी गठन के दौरान भी कुछ नहीं पूछे जाने से पार्टी नाराज थी। पार्टी अध्यक्ष आशीष पटेल ने मध्यस्थों को यह भी कहा कि उपेक्षा के बाद समस्या का सम्मानजनक हल न निकलने की स्थिति में उन पर कार्यकर्ताओं की तरफ से कड़ा निर्णय लेने का दबाव है। 

अब 'अपना दल' ने भी एनडीए गठबंधन के समक्ष रखी मांग, चाहिए सम्मानजनक सीटें

इस हिट कॉमेडी फिल्म के सीक्वल में काम करना चाहते हैं रणवीर सिंह

कानून-व्यवस्था की समस्या के चलते सपना चौधरी के शो को नहीं मिली मंजूरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -