टीवी के सबसे प्यारे शो ये है मोहब्बते की सबसे प्यारी जोड़ी दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल को स्क्रीन पर देखकर आपको लगता हो कि इनके बीच सबकुछ सही है, लेकिन रियल लाइफ में ऐसा नहीं है. खबर मिली है कि करण का टाइम का पाबंद नहीं होना दिव्यांका की नाराजगी का कारण है. ऐसे में दिव्यांका ने साफ कह दिया है कि वह शूटिंग के लिए तभी आएंगी, जब सेट पर करण पहुंच जाएंगे. वह बिना वजह किसी का वेट नहीं करेंगी. सूत्रों की माने तो सेट पर कॉल टाइम सुबह 9 बजे का था, लेकिन करण 12 बजे सेट पर पहुंचे. ऐसे में दिव्यांका उनके बाद 12.45 पर सेट पर आईं.
ऐसे में शूटिंग बहुत लेट हो गई और पहला शॉट शाम को 4 बजे लिया गया. यह ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ. जब करण को दिव्यांका की इस बात के बारे में पता चला, तो वह उन्होंने कह दिया कि वह अपनी वैनिटी वैन से तभी निकलेंगे जब दिव्यांका सेट पर आएंगी. अब इन दोनों के झगड़े के बीच तो पूरी टीम को नुकसान उठाना पड़ रहा है. शूटिंग तो लेट हो ही रही है, साथ ही ये समझने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं. ये दोनेां एक-दूसरे को ब्लेम ही करते रहते हैं. इन दोनों के डिफरेंस को सुलझाने के लिए प्रॉडक्शन हाउस ने दो ऑफिशल्स भी नियुक्त किए हैं. अब देखना होगा की शो की निर्मात एकता कपूर क्या कदम उठती है.