शुरू हो चुकी है ए दिल है मुश्किल की शूटिंग

करण जौहर के निर्देशन मे बन रही फिल्म "ए दिल है मुश्किल" की शूटिंग लंदन मे चल रही है। इस फिल्म मे करण जौहर ने हमेशा की तरह अच्छे चेहरे लिए है जैसा की वे अपनी हर रोमेंटिक फिल्म मे करते है।  वैसे तो अभी यह नहीं पता की फिल्म रोमांटिक है या नहीं लेकिन नाम से तो यही लग रहा है की ये फिल्म रोमांटिक होगी और शायद इसमे "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" जैसा लव ट्राईएंगल देखने को मिले। इस फिल्म मे अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन को लिया गया है। 

अनुष्का और एश की साथ मे पहली फिल्म होगी यह फिल्म अगले साल तक रीलीज़ होगी। साथ ही कहा जा रहा की इस फिल्म का मुक़ाबला अजय देवगन की "शिवाय" से हो सकता है। फिल्म के शुरू होने की जानकारी अनुष्का ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी और अपने फैंस से अपनी सफलता के लिए शुभकामनाए मांगी। उन्होने लिखा "आज हम लंदन में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। रोमांचित महसूस कर रही हूं। दुआ कीजिए।" 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -