शादी के छह महीने में केवल इतने दिन विराट के साथ रह पाई थी अनुष्का
शादी के छह महीने में केवल इतने दिन विराट के साथ रह पाई थी अनुष्का
Share:

बॉलीवुड में कई बेहतरीन और हिट फ़िल्में दे चुकीं अनुष्का शर्मा अपने पति के साथ बहुत कम समय बिता पाती हैं. हाल ही में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है. उन्होंने हाल ही में कहा कि 'शादी के शुरुआती 6 महीने में वो उनके साथ में सिर्फ 21 दिन ही साथ में बिता पाई थी.' जी हाँ, हाल ही में अपने और पति को लेकर उन्होंने कई ऐसे चौकाने वाले राज खोले हैं. इन सभी को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

जी दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि 'लोग सोचते हैं कि जब भी मैं विराट कोहली से मिलने जाती हूं. तो लोगों को लगता है कि मैं छुट्टियों पर जाती हूं. लेकिन असल में हम लोग सिर्फ काम कर रहे होते हैं. हमारी मुलाकात में हम सिर्फ कई बार एक वक्त का खाना ही साथ में खा पा रहे हैं.' आगे उन्होंने कहा, ''आपको शायद हैरानी होगी लेकिन शादी के शुरुआती 6 महीनों में हमने सिर्फ 21 दिन ही साथ में बिता पाए थे. मैंने खुद गिनना शुरू किया. जब मैं बाहर जाती हूं तो हमारी मुलाकात बस एक बार के खाने तक सिमट कर रह जाती है. ''

इससे परे उन्होंने यह भी कहा, ''हम दोनों के रिश्ते में वक्त से ज्यादा प्यार मायने रखता है. हम हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं.'' वैसे आप सभी को पता ही होगा बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में साल 2008 में 'रब ने बना दी जोड़ी' से कदम रखा था. वहीँ उनका कहना है, "मैंने बॉलीवुड में एक बहुत ही दिलचस्प यात्रा की है. अपने इन अनुभवों से मिली सीख को मैंने कर्नेश (अपने भाई) के साथ अपनी प्रोडक्शन कंपनी में आजमाने की कोशिश की है. मैंने अपनी पहली फिल्म से ही कड़ी मेहनत की और मेरी इच्छा रही कि मैं देश के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं और लेखकों के साथ जुड़ूं." इन दिनों वह प्रोडक्शन में हाथ आजमा रहीं हैं.

रैपर हनी सिंह ने बनाई मस्कुलर बॉडी, शर्टलेस होकर उड़ाए फैंस के होश

गुरु रंधावा ने बताया 3 महीने बाद परफॉर्म कर कैसा लगा

वर्कआउट करते हुए हॉट हुईं ईशा गुप्ता, फैंस कर रहे तारीफ़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -