मोदी पर जमकर भड़के अनुराग कश्यप, कहा- 'पाकिस्तान नहीं होता तो नरेंद्र मोदी...'
मोदी पर जमकर भड़के अनुराग कश्यप, कहा- 'पाकिस्तान नहीं होता तो नरेंद्र मोदी...'
Share:

बॉलीवुड के बहुत ही फेमस रहने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप अपने ट्वीट को लेकर अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा सुर्ख़ियों में रहते हैं. वह अपनी बेबाक रायबाजी के लिए फेमस हैं. इन दिनों वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं लेकिन बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया को बाय बाय कर दिया था. ऐसे में आजकल वह लौट आए हैं और हर सामाजिक मुद्दों और घटनाओं पर अपनी बात रखते हैं. वहीं अब एक बार फिर से अनुराग अपने एक ट्वीट के कारण सुर्ख़ियों का हिस्सा बन चुके हैं.

हाल ही में अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया है, ''कभी कभी लगता है पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता. काम तो खैर वो वैसे भी तभी करते हैं जब आसपास कैमरा होता है.'' वहीं उनके इस ट्वीट को लेकर एक यूजर ने अनुराग कश्यप को टैग करते हुए लिखा, ''गुजरात मे एक आईपीएस था वो रोज मोदी जी को उल्टे सीधे ट्वीट करता था बिल्कुल तेरी तरह. पता है न वो आजकल जेल में है उम्र कैद हुई है उसे. बाकी तू खुद समझ ले मोटा भाई को जनता ही होगा.'' इसी बात का जबाव देते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा है, ''यह धमकी है या सबूत है. प्रजातंत्र में लोगों को प्रधानमंत्री और ग्रहमंत्री से ऐसे ही डराया जाता है जैसे की इसने कोई खास बात नहीं है. सांस लेने जैसी बात है डर में रहना. ऐसा लगता है जैसे यह कुछ गुंडों के बारे में बात कर रहा है. भाई आप डरें. हमने तो सीखा है हक से बोलना.''

आपको याद हो बीते दिन भी अनुराग कश्यप ने राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना साधा था और ट्वीट करते हुए कहा था, 'प्रशासन को आखिर हो क्या गया है. वह ऐसा होने कैसे दे सकते है और इसका संज्ञान लेने से पहले इतने सारे बच्चों के मरने का इंतजार क्यों करना पड़ता है.'

पंकज त्रिपाठी ने इस वजह से फिल्म 'पंगा' से किया वॉक आउट

फिल्म 'जवानी जानेमन' का नया पोस्टर हुआ रिलीज,आलिया फर्नीचरवाला का स्टाइलिश लुक आया सामने

सलमान ने 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर को किया माफ़, दिखाई अगली फिल्म के लिए हरी झंडी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -