अनुराग कश्यप पहुंचे जामिया, कहा- 'पहले लग रहा था कि हम मर गए हैं...'
अनुराग कश्यप पहुंचे जामिया, कहा- 'पहले लग रहा था कि हम मर गए हैं...'
Share:

दिल्ली में कई समय से जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं. इसके अलावा बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप शुक्रवार को जामिया पहुंचे. इसके साथ ही यहां उन्होंने खुलकर अपनी बात कही.  उन्होंने कहा, 'आप उस तरीके की सरकार से डील कर रहे हैं जो अपनों से अलग डील कर रही है. वहीं 'उन्होंने कहा, 'मैं जामिया में पहली बार आया हूं. पहले लग रहा था कि हम मर गए हैं. परन्तु यहां आकर लगा कि हम जिंदा हैं. एक आंदोलन देखकर लगता है कि हम जिंदा हैं. भेड़ बकरियों की तरह अंदर नहीं जा सकते है|  मेरे लिए ये आंदोलन जामिया से शुरू हुआ. ये लड़ाई बहुत लंबी है. कल, परसों या चुनाव के साथ ये खत्म नहीं हो सकती है.'

उन्होंने कहा, 'हमें विश्वास नहीं है कि गृह मंत्री क्या करते हैं. हमें इसमें विश्वास है कि आप क्या करते हैं. वहीं जो लोग कुछ नहीं कह रहे हैं वो आपकी चुप्पी में आपके साथ हैं. मैं सिर्फ दिल की बात कहता हूं. वो डरते हैं कि आप प्रवोक क्यों नहीं होते हो. उनको प्यार नहीं पता. वहीं उनको हिंसा की भाषा आती है. वही आप लोगों की हिम्मत देख मैं ट्विटर पर वापस आ गया. सबको सबके हाल पर छोड़ कर गया था मैं. इसके अलावा आप उस तरीके की सरकार से डील कर रहे हैं, जो अपनों से अलग डील कर रहे हैं.'

अनुराग ने कहा- 'वो कॉन्ट्राडिक्ट्री बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि बिल नहीं लाएंगे. फिर कहा कि तीन दिन में बात करेंगे. वो जहां होते हैं वहां वैसी ही बात करते हैं. मैं अब सुनता ही नहीं. जब तक हमारी लड़ाई सच है. ये आंदोलन क्या शेप लेगा हम नहीं जानते. ये मोनोलॉग होता है, डायलॉग नहीं होता. एक तरफा बात होती है. होम मिनिस्टर का काम होता है हमारी सुरक्षा. मीडिया ने हमारा बहुत नुकसान किया है. वो आईना बनना बंद हो गई है. मीडिया उनकी स्पीकर बन गई है.'आगे अनुराग ने कहा- जामिया हिंसा में कोई अरेस्ट नहीं हुआ. पुलिस को अपना काम करने की जरूरत है. पुलिस को ये पता लगाने की जरूरत है कि वो लोग कौन थे.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुराग कश्यप जामिया के बाद शाहीन बाग भी पहुंचे. शाहीन बाग में अनुराग कश्यप ने कहा- ये लड़ाई लंबी जाएगी. मैं इनपर विश्वास नहीं करता. ये जो कहते हैं करते नहीं हैं. जिद्दी और अनपढ़ सरकार है.

जेएनयू में इंडिया माय वैलेंटाइन्स कार्यक्रम में पहुंची स्वरा भास्कर, कहा-'नफरतवादी और गुंडई भाषा...

शाहीन बाग़ जाकर अनुराग कश्यप ने खाई बिरयानी, कहा- 'सरकार अनपढ़ है...'

एमएक्स प्लेयर के 'पवन एंड पूजा' ऑरिजनल सीरीज में नजर आएँगे महेश मांजरेकर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -