केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया ने BJP की लिस्ट पर जताई नाराज़गी
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया ने BJP की लिस्ट पर जताई नाराज़गी
Share:

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर अपनी तीसरी सूची भी जारी कर दी। इस दौरान कुल 67 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने 403 में से करीब 371 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। भाजपा द्वारा जारी की गई सूची को लेकर संतुष्ट और असंतुष्ट दोनों ही सामने आ रहे हैं जहां प्रत्याशी के तौर पर खुद के चयन के बाद नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ उत्साह से चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं

वहीं जिन नेताओं के समर्थकों को टिकट नहीं मिला है या फिर जिन सहयोगी दलों को अपने लिए टिकट की उम्मीद थी वे पार्टी के निर्णय से सहमत नहीं लगे। ऐसे मेें केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भारतीय जनता पार्टी की इस सूची जारी होने के बाद कुछ नाराज़ नज़र आईं। दरअसल विवाद का कारण मिर्जापुर की चुनाव सीट को बताया जा रहा है। यहां पर भाजपा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के पुत्र अनुराग सिंह को टिकट दे दिया।

दूसरी ओर बांदा की मानिकपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया। दरअसल भाजपा की इन सीटों पर अपने सहयोगी दल से चर्चा चल रही थीं। गौरतलब है कि अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल पहले ही अनुप्रिया पटेल से नाराज़ थीं ऐसे में उन्हें अपना दल से निकाल दिया था

मगर भाजपा ने उन्हें मंत्री बना दिया। अब उत्तरप्रदेश की कुछ सीटों पर अनुप्रिया और उनकी मां व बहन के बीच विवाद चल रहा है। हालांकि अपना दल करीबन 150 सीटों पर प्रत्याशी मैदान लाने जा रही है। माना जा रहा है कि अपना दल के अधिकांश प्रत्याशी कुर्मी वोटर्स को लुभाने में लगे हैं। गौरतलब है कि 2007 मेें भाजपा की ओर से अपना दल को 38 सीट मिली थीं मगर संस्थापक सोनेलाल पटेल के बाद पार्टी टूटती नज़र आई और अनुप्रिया को अपनी मां और बहन का विरोध झेलना पड़ा।

HM के बेटे पंकज सिंह ने दाखिल किया नामांकन

सनी देओल होने जा रहे है भाजपा में शामिल

सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी की सहयोगी दलों से चर्चा

 

 

 

 

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -