अभिनेता अनुपम खेर जिन्हे आज कौन नहीं जानता है. बता दे की अनुपम खेर ने बॉलीवुड के हर कलाकार के साथ में अपने दमदार अभिनय की छाप को छोड़ा है. आज भी वह फिल्म में अपने सशक्त अभिनय की छाप को छोड़ रहे है. उन्होंने कई फिल्मो में अपने कहानी के पात्र के हिसाब से जान डाली है. अब अनुपम खेर के बारे में पता चला है कि उन्होंने अपना वजन काफी कम कर लिया है. जी हाँ पता चला है कि, 62 साल के अनुपम खेर जल्द अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' में भी हमे अपने दमदार अभिनय के चलते नजर आने वाले है.
बता दे कि, अनुपम खेर फिल्मो के साथ ही साथ अपनी सेहत का भी खूब ध्यान रखते है. तभी तो उन्होंने इस उम्र में भी अपना 16 किलो वजन कम किया है. अभी हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो शेयर की हैं. जिसमें वो काफी फिट नजर आ रहे हैं. साथ ही अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "Weight loss is a healthy decision.
बता दे कि अभिनेता अनुपम खेर का पूर्व में वजन लगभग 72 किलो था. लेकिन पिछले एक साल में वो काफी वजन घटा चुके हैं. जिसके बाद अब उनका वजन करीब 56 किलो है. अनुपम ने वजन घटाने के लिए प्रॉपर एक्सरसाइज प्लान फॉलो कर रहे हैं. वो रोज अपने ट्रेनर एंथोनी जाधव के गाइडेंस में वर्कआउट करते हैं. जिसका ही नतीजा है कि वह आज इतने फिट एंड फाट है.
'बाहुबली' के हिंदी वर्जन पर काम शुरू, यह होगी स्टारकास्ट.....