WhatsApp पर आया एक और नया फीचर, अब स्टेटस पर लगा पाएंगे ये चीज
WhatsApp पर आया एक और नया फीचर, अब स्टेटस पर लगा पाएंगे ये चीज
Share:

इंडिया में इन दिनों WhatsApp स्टेट्स बहुत फेमस होने लगे है। WhatsApp स्टेट्स का उपयोग यूजर्स अपनी तस्वीर और वीडियो को अपने कॉन्टैक्ट के लोगों के साथ साझा करने के लिए भी कर रहे है। लेकिन WhatsApp स्टेट्स बस तस्वीर और वीडियो तक ही नही है। WhatsApp स्टेट्स में अपने टेक्स्ट पोस्ट भी साझा कर सकते है। साथ ही WhatsApp पर GiF इमेज लगाकर स्टेट्स को मजेदार  भी बना देते है। जिसके साथ साथ WhatsApp पर किसी भी कॉन्टैक्ट को GIF इमेज के जरिए मैसेज रिप्लाई भी कर सकते है। इसका तरीका बहुत आसान है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

कैसे लगाए WhatsApp Gif स्टेट्स:-

सबसे पहले WhatsApp ओपन कर लें।
WhatsApp के टॉप में तीन ऑप्शन chats, Status और Call दिखाई देगा।
इसमें से स्टेट्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
जहां बॉटम राइट में दो अन्य ऑप्शन फोटो और दूसरा पेसिंग स्टाइल में एडिटिंग ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा।
इसमें से दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको इमोजी और GiF सेट करने का ऑप्शन दिख जाएगा।
WhatsApp की तरफ से Gif इमेज को सर्च करने का भी ऑप्शन दे दिया गया है, जिसे नाम से सर्च भी कर पाएंगे। 
साथ ही टेक्स्ट पोस्ट लिखने का भी ऑप्शन मिलने वाला है। टेक्स्ट के फॉन्ट और कलर को भी बदलने का ऑप्शन होने वाला है।
इस तरह आप अपने WhatsApp स्टेट्ज को मजेदार बना सकते हैं। 

कैसे Gif से करें रिप्लाई:- 
सबसे पहले जिसे Gif से रिप्लाई करना है, उसका चैट बार ओपन करना होगा।
फिर चैट बैर के लेफ्ट में दिखने वाले इमोजी ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
जहां आपको Gif, स्टिकर और इमोजी के ऑप्शन मिलने वाला है।
इस तरह आप यहां से Gif इमेज के जरिए रिप्लाई भी कर पाएंगे।

JIO लेकर आया अपना धांसू प्लान, अब इतने के रिचार्ज में मिलेगा 100gb डाटा

इस स्मार्टफोन को मिला Android 12, जानिए क्या बदलेगा आपके फ़ोन में

यदि आप भी जीतना चाहते है 20 हजार का इनाम तो जल्द करें ये काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -