चीन पर भारत सरकार की एक और डिजिटल स्ट्राइक, इन सैकड़ों ऐप्स पर लगेगा बैन

नई दिल्ली: भारत सरकार ने चीन के खिलाफ फिर एक बार बड़ा एक्शन लिया है। लोन और सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीन से संबंधित कई ऐप्स पर सरकार ने प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गृह मंत्रालय (Home Ministry) की सिफारिश पर केंद्र की मोदी सरकार ने यह कार्रवाई आरम्भ की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चाइनीज लिंक वाली 138 सट्टेबाजी और 94 लोन ऐप्स पर सरकार “तत्काल” और “आपातकालीन” आधार पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। दरअसल, इन ऐप्स पर आरोप है कि इन में ऐप्स ऐसा कंटेंट शामिल है जो भारत की संप्रभुता और अखंडता को नुकसान पहुंचा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार के दो मंत्रालय- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और गृह मंत्रालय के बीच एक आधिकारिक बातचीत के आधार पर यह कर्रवाई शुरू की गई है। 

भारत के दोनों मंत्रालयों की तरफ से यह पुष्टि किए जाने के बाद कार्रवाई शुरू की गई कि ये ऐप ऐसा कंटेंट इस्तेमाल करते हैं, जो IT एक्ट के सेक्शन 69 के तहत ऐसा कंटेंट है, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता को नुकसान पहुंचाता है। बता दें कि, चीन और भारत के बीच बीते कई समय से सीमा पर टकराव चल रहा है। सरहद पर भारतीय सेना के वीर जवान चीन की नापाक हरकतों को रोक रहे हैं, वहीं देश के अंदर सरकार ड्रैगन पर नकेल कसने में लगी हुई है। 

'हमारे पास पर इतना समय नहीं कि...', बॉयकॉट पठान पर खुलकर बोले सीएम योगी

ओडिशा: कांग्रेस के पूर्व MLA अर्जुन चरण दास को ट्रक ने मारी टक्कर, अस्पताल में हुई मौत

मुस्लिम माँ की संपत्ति में हिन्दू बेटियों को कोई अधिकार नहीं - गुजरात कोर्ट ने किस आधार पर दिया फैसला ?

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -