नई दिल्ली : 'कालाधन वापिस लाओ' आंदोलन के सूत्रधार अन्ना हजारे ने आप पार्टी प्रमुख और देश की राजधानी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल से आज दिल्ली में भेंट की. गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव को पार्टी में वापिस समिल्लित करने की सलाह दी है. अन्ना ने कहा कि दोनों 'पुराने साथी' हैं. दोनों के साथ सुलह कर उन्हें पार्टी में वापिस शामिल कर लेना चाहिए. अन्ना हजारे और मुख्यमंत्री केजरीवाल के बीच पार्टी के विभिन्न मुद्दे पर 50 मिनट तक चर्चा हुई. इस दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी उपस्थित थे.
अरविन्द केजरीवाल से हुई मुलाकात के संबंध में अन्ना के एक नजदीकी सूत्र ने जानकारी दी कि इस मुलाकात में योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण के पार्टी से निकाले जाने के मुद्दे पर चर्चा हुई है. केजरीवाल ने अन्ना को पिछले महीनों में किये गये अपने कार्यो और योजनाओ की जानकारी दी. दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी आम आदमी कैंटीन, मोबाइल क्लिनिक और रिश्वतखोरी के खिलाफ काम आदि योजनाओ के बारे में केजरीवाल ने अन्ना हजारे को अवगत कराया. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से भेंट करने से पूर्व अन्ना ने रिपोर्ट्स से हुई बातचीत में कहा था कि वह लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने सहित आप के दो पूर्व सदस्यों के निष्कासन के विषय में केजरीवाल से चर्चा करेंगे.
लोकपाल के विषय में सिसौदिया ने बताया, 'लोकपाल विधेयक आगामी सत्र में लाया जाएगा.गौरतलब है कि पार्टी नेतृत्व पर सवालिया निशान उठाने पर प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव को अप्रैल में पार्टी से बहिष्कृत कर दिया गया था. आपको बता दे कि भ्र्ष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद केजरीवाल और अन्ना हजारे के बीच खटास आ गयी थी. काफी लम्बे समय के बाद दोनों को साथ देखा गया है.