टीवी शो 'लाजवंती' और 'ये वादा रहा' जैसे कार्यक्रमों में अपने किरदार के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री अंकिता शर्मा इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं वैसे वह अक्सर ही अपने डांस वीडियो को लेकर सुर्ख़ियों में बानी रहती है. अब हाल ही में उन्होंने कहा है कि वह इस बार विभिन्न तरीकों से नवरात्रि को मना रहीं हैं. जी हाँ, खबरों के अनुसार वह अपने प्रशंसकों के साथ डांडिया रास खेलने और गरबे के बीट पर थिरकने के लिए विवियाना मॉल जाने वाली है. जानकारी मिली है कि यह साधारण डांडिया रास नहीं होगा, क्योंकि त्योहारों को यहां जिम्मेदार तरीके से मनाया जाता है ऐसे में आयोजकों ने ध्वनिरहित गरबा का आयोजन किया है और इस गरबे में अंकिता शामिल होंगी.
खबरों के अनुसार यहाँ गरबा करने वालों को हेडफोन दिए जाएंगे, जिससे वह अपने मनमुताबिक गानों का चुनाव कर झूम सकते हैं यह बहुत ही दिलचस्प होगा और आनंददायक भी. आप सभी को बता दें कि अंकिता इस नए विचार को लेकर उत्साहित है और हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "एक शांत तरीके से गरबा खेलने के विचार ने मुझे तुरंत उत्साहित कर दिया और मैंने तभी इसका हिस्सा बनने का फैसला कर लिया था. मुझे यह जानकर खुशी हुई कि मॉल दूसरी बार इस तरह का आयोजन कर रहा है."
आप सभी को बता दें कि यह फंक्शन इसी हफ्ते शुक्रवार को आयोजित होने वाला है. हाल ही में अंकिता ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा है Happy Navratri
'बधाई हो' की बदली रिलीज़ डेट, जानिए कब होगी रिलीज़
मालदीव के राष्ट्रपति को अमेरिका की धमकी- चुपचाप गद्दी छोड़ दो
#MeToo: राखी सावंत ने लगा तनुश्री पर आरोप, कहा- 'देश के साथ गद्दारी कर रही हैं'