'भाभी जी घर पर हैं' की अनीता भाभी ने रखा अपने बेटे का नाम, सुनकर आप भी कहेंगे 'सो क्यूट'
'भाभी जी घर पर हैं' की अनीता भाभी ने रखा अपने बेटे का नाम, सुनकर आप भी कहेंगे 'सो क्यूट'
Share:

काफी समय से चर्चाओं में रहने वाले शो भाभी जी घर पर है में नजर आने वाली अनीता भाभी उर्फ़ सौम्या टंडन हाल ही में माँ बनी है. जी हाँ, उन्होंने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है और वह इन दिनों पति सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ लाइफ का सबसे खूबसूरत पल एंजॉय कर रहीं हैं. हाल ही में खबर आई है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम रख लिया है. जी हाँ, हाल ही में सौम्या ने एक तस्वीर शेयर कर अपने बेटे का नाम बताया है. उन्होंने लिखा है My little munchkin needs a name. We have not been able to decide. Common let your suggestions pour. Need your help. If I choose your name, My little prince will send you a giftHint hint: name should be unique, small and should have a great meaning.

इसमें उन्होंने सभी से पूछा था कि उनके बच्चे को कोई नाम सजेस करें और अब उन्होंने अपने बेटे का नाम मीरान रखा है. जी हाँ, वहीं बीते दिनों अपने शो में वापसी को लेकर सौम्या ने कहा, ''अभी मेरे पास शेयर करने के लिए कुछ भी नहीं है. यदि मुझे कुछ शेयर करना होगा तो मैं अनाउंसमेंट करूंगी.’

इसी के साथ आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह मेरे जीवन में काफी बड़ा बदलाव है. यह काफी मुश्किल प्रोसेस था क्योंकि मैं अपनी प्रेग्नेसी के दौरान काम कर रही थी. मैंने इतनी आसानी से शुरुआत नहीं की. मेरी पहली ट्राइमेस्टर काफी खराब थी. लेकिन हाँ, मैंने ने फिर भी हार नहीं मानी. वास्तव में, मैं अपने तीसरे ट्राइमेस्टर के दौरान दिन में 2 घंटे के लिए काफी एक्सेर्सिसिंग करती थी. इससे मुझे बहुत कुछ हो रहा था, जिससे मुझे फायदा मिल रहा था. मुझे लगता है कि यह एक तरह की उपलब्धि है.’ आप सभी को बता दें कि थोड़े समय बाद वह टीवी पर अपने शो में वापसी कर सकती हैं.

पुलवामा हमले से बहुत आहत हुईं टीवी की अभिनेत्रियां, ट्वीट कर निकाला गुस्सा

17 फरवरी को नहीं होगी कोई शूटिंग, मनेगा काला दिवस

पुलवामा अटैक पर भड़की माहिका शर्मा, कहा- 'आतंकी तो चूहे है...'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -