पिछले साल एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट के बीच जो कुछ भी हुआ उस से पूरी दुनिया वाकिफ है. इन दोनों ने बहुत ही मुश्किल समय देखा और अभी भी दोनों के बीच तलाक और जॉइंट कस्टडी की लड़ाई जारी है. लेकिन कहते हैं कि वक्त बहुत सारे घाव भर देता है लेकिन उसके लिए कोशिश आपको ही करनी पड़ती है. इतने वक्त वह सारे झमेले में पड़े रहने के बाद आखिरकार एंजेलीना जोली ने अपने लिए कुछ समय निकाल ही लिया और वह काम करने लगी जो उन्हें बहुत ज्यादा अजीज है और वह काम है शरणार्थियों की मदद करना.
हाल ही में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 7 देशों के नागरिकों के अमेरिका में आने पर प्रतिबंध लगा दिया जिस का विरोध हॉलीवुड समेत पूरे विश्व में किया गया . एंजलीना जोली शरणार्थियों के लिए बने हाई कमीशन की दूत रही है और हाल ही के कुछ वर्षों में वह सीरिया के बच्चों और व्यस्क शरणार्थियों से कई बार मिली. सभी को पता है कि एंजलीना जोली के 6 बच्चे दूसरे देशों में जन्मे थे और एंजलीना व ब्रेड ने इन्हें अलग-अलग देशों से गोद लिया था.
मेडोक्स, पैक्स और ज़हारा का जन्म कंबोडिया वियतनाम और इथोपिया में हुआ था. जोलै का मानना है कि मेरे सारे बच्चे जिनका जन्म विदेशों में हुआ था वह आज अमेरिका के प्राउड सिटीजन है. मैं बस इतना चाहती हूं कि मेरा देश सभी देशों के बच्चों के लिए हमेशा सुरक्षित रहे.
इन बॉलीवुड सितारों ने काफी कम उम्र में खो दी थी अपनी वर्जिनिटी
अपनी प्रेगनेंसी को ध्यान में रखते हुए सिंगिंग से थोड़ी दूरी बनाएंगी बेयोन्से
कमाल का है ज़ायन मालिक का एकॉस्टिक वर्जन