आज संसद में पेश होगा 'शत्रु संपत्ति संशोधन' बिल

आज संसद में पेश होगा 'शत्रु संपत्ति संशोधन' बिल
Share:

नई दिल्ली : बजट सत्र के दूसरे चरण में लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह शत्रु संपत्ति संशोधन बिल को पेश करेंगे. इसको लेकर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं.

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा करीब 50 साल पुराने शत्रु संपत्ति कानून में संशोधन संबंधित बिल को पास कर चुकी है. इस बिल में युद्ध और विभाजन के बाद पाकिस्तान और चीन पलायन कर गए लोगों की ओर से छोड़ी गई संपत्ति पर उत्तराधिकार के दावों को रोकने के प्रावधान किए गए हैं. इसके अनुसार पलायन करके वहां की नागरिकता लेने वाले लोगों की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी.बता दें कि भारत में रह रहे उत्तराधिकारियों का भी उनकी छूटी संपत्ति पर कोई हक़ नहीं रहेगा. इन संशोधनों से अधिकांश मुस्लिम समुदाय के लोग प्रभावित हुए है इस कारण ये मामला विवाद में भी है.

बता दें कि 8 साल पुराने इस 'शत्रु संपत्ति संशोधन' बिल को शुक्रवार को राज्यसभा में विपक्ष की गैरमौजूदगी में पास कर दिया गया. राज्यसभा में लंबित रहने की वजह से सरकार को इसके लिए पांच बार ऑर्डिनेंस लाना पड़ा था.विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने यह बिल राज्यसभा में धोखे से उस समय पास कराया जब सदन में विपक्ष के अधिकांश सदस्य मौजूद नहीं थे.कांग्रेस के एक सदस्य ने कोरम का मुद्दा भी उठाया. लेकिन उपसभापति कुरियन ने गणना प्रकिया पूरी किए जाने के बाद कहा कि सदन में कोरम मौजूद है.

यह भी पढ़ें

संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, UP के CM पर 16 मार्च को लग सकती है मुहर

पाक संसद ने पारित किया हिंदू विवाह विधेयक

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -