अंडमान-निकोबार में मिले कोरोना के 13 नए केस, पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं
अंडमान-निकोबार में मिले कोरोना के 13 नए केस, पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं
Share:

पोर्ट ब्लेयर: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 13 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल केस बढ़कर 7,438 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नए मरीजों में से छह ने यात्रा की थी और सात मरीज संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने के दौरान सामने आए.

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में इस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है और मरने वालों की तादाद 127 पर बनी हुई है. इस अवधि के दौरान कम से कम 15 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से इस बीमारी से रिकवर होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 7,210 हो गई है. केंद्र शासित प्रदेश में 101 एक्टिव केस हैं. इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण अंडमान में 97 मरीज उपचाराधीन हैं. अंडमान और निकोबार में 1,44,816 लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन लगवा लिए हैं.

जिनमें से 17,608 ने टीके की दोनों डोज़ ले ली है. सूचना, प्रचार और पर्यटन सचिव एसके सिंह ने बताया कि केंद्र से और वैक्सीन मिलने के साथ ही टीकाकरण अभियान ने रफ़्तार पकड़ ली है. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने का भी अनुरोध किया.

कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार पर सोनिया गांधी ने जताई चिंता, तीसरी लहर को लेकर कही ये बात

मध्य प्रदेश में हुए रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन पर बोले सिंधिया- 'इसका श्रेय जनता को जाता है'

केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने हासिल किया बड़ा मुकाम, लगातार 5वें साल जीता ये ग्लोबल अवार्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -