स्टेम सेल और टेस्ट ट्यूब तकनीक से हुआ था 100 कौरवों का जन्म- जी नागेश्वर राव
स्टेम सेल और टेस्ट ट्यूब तकनीक से हुआ था 100 कौरवों का जन्म- जी नागेश्वर राव
Share:

जालंधर: आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति जी नागेश्वर राव ने शुक्रवार को भारतीय विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम में यह दावा किया कि कौरवों का जन्म स्टेम सेल और टेस्ट ट्यूब तकनीक के द्वारा हुआ था तथा भारत ने हजारों साल पूर्व ही इन तकनीकों के ज्ञान को हासिल कर लिया था. राव ने एक प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि भगवान राम ने ऐसे ‘अस्त्रों’ और ‘शस्त्रों’ का उपयोग किया जो लक्ष्यों का पीछा करते थे, यही नहीं  ये अस्त्र उसे भेदने के बाद वापस भी आते थे.

वेतन 1 लाख 77 हजार रु, करें बस एक इंटरव्यू पास

कुलपति ने कहा है कि इससे पता चलता है कि मिसाइलों का विज्ञान भी भारत में हजारों वर्ष पहले भी मौजूद था. उन्होंने कहा, 'हर कोई इस बात पर हैरान होता है और किसी को भी यकीन नहीं होता कि गंधारी ने किस तरह 100 बच्चों को जन्म दे दिया. मनुष्य के रूप में यह कैसे संभव है? क्या दुनिया की कोई भी महिला अपने पूरे जीवन में 100 बच्चों को जन्म दे सकती है.' 

क्या अब बंद होंगे 2000 के नोट, आरबीआई ने कम की छपाई

उन्होंने कहा है कि, अब हम मानने लगे हैं कि टेस्ट ट्यूब से भी बच्चे होते हैं. महाभारत में भी कहा गया कि 100 अंडों को निषेचित किया गया और उन्हें 100 अलग -अलग  घड़ों में रखा गया. क्या वे टेस्ट ट्यूब से पैदा हुए शिशु नहीं थे? इस देश में स्टेम सेल शोध हजारों साल पूर्व ही हो चुका था और आज हम विदेशियों की स्टेम सेल शोध की बात करते हैं.'  राव ने कहा है कि, 'स्टेम सेल शोध और टेस्ट ट्यूब तकनीक की वजह से एक मां से सैकड़ों कौरव पुत्र हुए थे. यह कुछ हजारों साल पहले हुआ था,  यह इस देश का विज्ञान था.' 

खबरें और भी:-

 

राष्ट्रीय खेलों के दौरान हल्द्वानी में ही फुटबॉल मैच के आयोजन की तैयारी

ब्रिस्बेन इंटरनेशनल : जेरेमी चार्डी ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

नए साल में ईपीएफ पर मिलने वाले ब्‍याज में हो सकती है बढ़ोतरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -