अनंत चतुर्दशी पर राशि अनुसार  बांधें पवित्र डोरी और पढ़ें यह मंत्र, दूर होंगे सारे कष्ट
अनंत चतुर्दशी पर राशि अनुसार बांधें पवित्र डोरी और पढ़ें यह मंत्र, दूर होंगे सारे कष्ट
Share:

आप सभी को आज एक बहुत अच्छा उपाय हम बताने जा रहे हैं जिसे आपको अनंत चतुर्दशी के दिन करना होगा. जी हाँ, आप सभी इस बात को जानते ही होंगे कि गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक गणेशजी की आराधना भक्त बड़े धूम-धाम से करते हैं ऐसे में अनंत चतुर्दशी के दिन अनंत भगवान का पूजन कर रक्षा के लिए अनंत का डोरा बांधते हैं, और इसी के साथ इस बात की कामना भी करते हैं कि हम हमेशा सुरक्षित रहें. अब आपको भी अपने जीवन में सब कुछ अच्छा चाहिए तो आप भी अनंत चतुर्दशी के दिन जीवन में शुभता के लिए राशि अनुसार अनंत‍ की डोरी बांधें. जी हाँ तो आइए जानते हैं कि किन राशिवालों को कौन से रंग की डोरी बांधनी चाहिए. 

बहुत रोमांटिक और गुस्सैल होते हैं S नाम के लोग, जानिए उनसे जुड़े कुछ राज.

मेष एवं वृश्चिक राशि वाले : लाल रंग की अनंत (डोरी ) बांधें.

वृषभ, कर्क एवं तुला राशि वाले : सफेद रंग की अनंत (डोरी) बांधें.

मिथुन एवं कन्या राशि वाले : हरे रंग की अनंत (डोरी) बांधें.

सिंह राशि वाले : गुलाबी रंग की अनंत (डोरी) बांधें.

धनु एवं मीन राशि वाले : पीले रंग की अनंत (डोरी) बांधें.

मकर एवं कुंभ राशि वाले : काले रंग की अनंत (डोरी) बांधें.

इन रंगों से चमक जाएगा आपका भविष्य, जानिए कौन-सा है आपका लकी रंग

आपको यह भी बता देते हैं कि किस मन्त्र को बोलकर डोरी बांधनी है और आपके राशि का मंत्र क्या है...

मेष- : ॐ पधाय नम:

वृषभ- : ॐ शिखिने नम:

मिथुन- : ॐ देवादिदेव नम:

कर्क- : ॐ अनंताय नम:

सिंह- : ॐ विश्वरूपाय नम:

कन्या- : ॐ विष्णवे नम:

तुला- : ॐ नारायणाय नम:

वृश्चिक- : ॐ चतुर्मूतये नम:

धनु- : ॐ रत्ननाभ: नम:

मकर- : ॐ योगी नम:

कुंभ- : ॐ विश्वमूर्तये नम:

मीन- : ॐ श्रीपति नम:

इस बार 23 सितंबर को रखे अनंत चतुर्दशी व्रत, ऐसे करें लाभकारी पूजन

क्या आप जानते हैं कपूर जलाने से होने वाले यह फायदे

भाभी को वश में करने के लिए करें यह साधारण सा उपाय

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -