पैसे की कमी के कारण उबर ड्राइवर बनी महिला, एक रात मिला एक पैसेंजर और...
पैसे की कमी के कारण उबर ड्राइवर बनी महिला, एक रात मिला एक पैसेंजर और...
Share:

अगर इंसान की किस्मत अचनाक खुल जाए तो उसे खुद यकीन नहीं हो पता है. ऐसे ही कुछ हुआ एक महिला उबर ड्राइवर के साथ. जी दरअसल एक महिला उबर ड्राइवर जिसने इन्हीं मजबूरियों के कारण पढ़ाई छोड़ दी थी और उसकी शादी हो गई. उसके बाद उसे एक बच्चा भी हो गया लेकिन पढ़ाई करने की एक कसक उसके दिल में रह गई. उसके बाद वह अपने पति से अलग हो गईं और एक दिन उसे एक पैसेंजर मिला और उसने उससे बात की. आपको बता दें कि उसने उसे पढ़ने के लिए फीस दी और महिला ने भी डिग्री लेकर दिखाया. जी हाँ, यह बात है अमेरिका के अटलांटा की.

जहाँ रहने वाली Latonya Young पेशे से हेयर स्टाइलिस्ट हैं लेकिन रात में वह कैब चलाती हैं. एक दिन Kevin Esch नाम के शख्स ने उनकी कैब बुक की और यंग कैब लेकर वहां पहुंचीं. उसके बाद दोनों में बातचीत हुई तो पैसेंजर को यंग ने बताया कि, ''वो फिलहाल सिंगल मदर हैं.'' इसी के साथ उसने बताया कि, ''उसने हाल ही में अपनी पढ़ाई छोड़ दी और कई बार उसने फीस चुकाने की कोशिश की, लेकिन किसी ना किसी जरूरत के कारण पैसा कहीं और खर्च हो जाता था इसी कारण से वह पढ़ नहीं पाईं.'' इसी के साथ यंग ने बताया कि, ''उसकी फीस 700 डॉलर है.''

जो भारतीय करंसी के हिसाब से 50,000 रुपये है. वहीं यंग की बात सुनकर केविन ने इस फीस को चुकाने में उसकी मदद की. हाल ही में यंग ने बताया कि, ‘आज तक किसी अनजान ने मेरी इतनी मदद नहीं की.’ आपको बता दें कि दिसंबर में यंग ने क्रि‍मिनल जस्टि‍स में डिग्री ली और उन्होंने अच्छे ग्रेड भी हासिल किए. इस बारे में केविन ने भी बात की और कहा कि, ''मैं नए कपड़े लेने की जगह किसी की मदद करना ज्यादा बेहतर समझता हूं. मुझे यंग पर गर्व है. उसने अपनी पढ़ाई पूरी की. हम दोनों की फिलहाल अच्छी दोस्ती है.''

भारत की एक ऐसी रहस्यमयी गुफा जिसके अंदर घुसे तो बाहर निकलना हो जाता है मुश्किल

इस देश की महिलाएं नहीं निकलती है धूप में, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

1 दिन में 35 किलो खाना खाता था यह राजा, खाने के बाद लेता था 15 कटोरी चीनी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -