जींद : यहां एक व्यक्ति ने इसलिये अपनी जिंदगी खत्म कर ली क्योंकि उस पर झूठे आरोप लगाये गये थे। मामला जांच में था, बावजूद इसके आत्महत्या का कदम उठा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि हरियाणा स्टेट को-आॅपरेटिव सप्लाई एंड फेडरेशन में स्टोर कीपर के रूप में काम करने वाले ईश्वर सिंह ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मृतक पर सरकारी गेंहू बेचने के झूठे आरोप लगे थे और इसके चलते ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि मृतक पहले कहीं ओर स्टोर कीपर के रूप में काम करता था लेकिन रिटायरमेंट के बाद उसे यहां नौकरी पर रखा गया था। बताया जाता है कि सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मौत के लिये न केवल अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है वहीं अन्य कई आरोप भी लगाये गये है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।