'मैं कश्मीर जा कर कुल्हाड़ी से आतंकियों को काट डालूंगा'
'मैं कश्मीर जा कर कुल्हाड़ी से आतंकियों को काट डालूंगा'
Share:

ईद पर घर लौर रहे सेना के रायफल मेन ओरंगजेब की आतंकियों ने अगुवा कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद औरंगजेब के छोटे भाई मोहम्‍मद आसिम ने कहा कि वह अपने भाई की हत्‍या का बदला लेकर रहेंगे. उन्‍होंने कहा, 'मेरे आने से पहले दहशतगर्द कश्मीर छोड़ कर भाग जाएं. मैं अपने भाई का बदला लेकर रहूंगा. अगर मुझे सेना में भर्ती न भी किया गया तो मैं कश्मीर जा कर कुल्हाड़ी से उनको काट डालूंगा.' आसिम ने कहा , 'मैं पीएम मोदी से कहता हूं मुझे सेना में भर्ती किया जाए. अगर मुझे सेना में भर्ती न किया गया तो मैं कुल्हाड़ी लेकर कश्मीर जाकर उन सब दहशतगदों को काट डालूंगा.' उनका कहना है कि औरंगजेब ने अंतिम बार उनसे ही फोन पर बात की थी. उन्‍होंने कहा, ‘मेरा भाई निजी गाड़ी से पुंछ आ रहा था. वह मुझसे बात कर रहा था. मैंने गाड़ी रूकवाने की आवाज सुनी. मुझे लगा कि कुछ जांच हो रही है. मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मेरे निहत्थे भाई को आतंकियों ने अगवा कर लिया है.’

वहीं औरंगजेब के बड़े भाई और सेना में लांस नायक मोहम्‍मद कासिम ने मामले की जांच की मांग की है. उन्‍होंने कहा कि हत्या की जांच होनी चाहिए. 44 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स में जितने भी कश्मीरी हैं उनसे और सूमो ड्राइवर से पूछताछ होनी चाहिए. बकौल कासिम, 'हमें औरंगजेब के बदले पचास आतंकियों के सर चाहिए. औरंगजेब की हत्या की सही तरह जांच होनी चाहिए. उसकी हत्या एक बहुत बड़ी साजिश है.' कासिम ने आगे कहा कि एक जवान अपने शिविर से घर के लिए निकलता है और आधे घंटे में उसका अपहरण हो जाता है तो इसके पीछे कोई अनजान भी जान सकता है कि किसी अंदर के व्‍यक्ति ने आतंकियों को उसकी खबर दी है. उसकी मुखबरी की है और अगर सही तरह से जांच की जाए तो इस बात का खुलासा हो जाएगा. कासिम अपने भाई को सुरक्षा न दिए जाने की बात उजागर करते हुए कहते हैं कि एक जवान जिसने आतंकियों के सरगनाओं को मार गिराया हो जिसके पीछे आतंकी पड़े हो उसे बिना सुरक्षा के शिविर के बाहर से एक सूमो में बिठा देना सुरक्षा में चूक नहीं तो क्या है. अभी तक उस ड्राइवर को गिरफ्तार तक नहीं किया गया है.


कासिम कहते हैं, 'हमें अपने भाई बल्कि पूरे हिन्दुस्तान के भाई औरंगजेब के बदले पचास आतंकियों के सिर चाहिए. अगर सरकार या फौज ऐसा नहीं कर सकती तो हमें बताए गांव के नौजवानों को साथ लेकर कश्मीर में आतंकियों का सफाया कर देंगे. हम औरंगजेब को निहत्थे व बेरहमी से मारने वालों को कभी नहीं छोड़ेंगे.'

 

रमज़ान के साथ सेना के बंधन ख़त्म, आतंकियों पर होगी कार्यवाई

ईद पर हिंसक हुआ कश्मीर, 20 वर्षीय युवक की मौत

घाटी में फिर ऑपरेशन ऑल आउट की तैयारी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -